बीटरूट हम्मस (Beetroot Hummus recipe in hindi)

lata nawani malasi
lata nawani malasi @lata1995
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 लोग
  1. 1 कटोरीउबले सफेद चने
  2. 1/2बारीक कटा चुकंदर
  3. 4 चम्मचसफेद तिल
  4. 7- 8 कली लहसुन
  5. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचनींबूका रस
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 4 चम्मचऑलिव ऑयल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    काबुली चने को रात भर भिगोने रख दे,अब उनको उबाल लें अच्छे से उसी मे चुकंदर भी डाल दे बारीक काट कर

  2. 2

    जब उबल जाए तो ठंडा होने दें, तिलों को भून लें और ठंडा होने पर मिक्सर जार में पीस ले पहले पाउडर की तरह पीस ले फिर उसमें ऑलिव ऑयल डाले और पेस्ट बना ले।

  3. 3

    अब इसमें ही उबले हुए चने,लहसुन की कालिया,नमक,जीरा पाउडर, नींबूका रस डालकर फिर से पीसे,अच्छे से क्रीम जैसा पेस्ट बना ले।अगर ठीक से न पीसे तो थोड़ा सा ठंडा पानी डाल कर पीसे।

  4. 4

    अब कटोरे में निकाल कर इसमें ऊपर से ऑलिव ऑयल मिलाए,थोड़ा सा लाल मिर्च और जीरा पाउडर छिड़के,इस तरह से चुकंदर हम्म्स बनके तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
lata nawani malasi
पर
मुझे अच्छा लगता हैं खाना बना कर सबको खिलाना,जब अच्छा खाना खाने पर सबके चेहरे पर खुशी देखती हूं तो अलग ही खुशी मिलती है
और पढ़ें

Similar Recipes