मीठी बूंदी(meethi bundi recipe in hindii)

kavita goel
kavita goel @kavigoel

#hd2022
यह बूंदी सबको पसंद होती है, और खाने में स्वादिष्ट लगती है।

मीठी बूंदी(meethi bundi recipe in hindii)

#hd2022
यह बूंदी सबको पसंद होती है, और खाने में स्वादिष्ट लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 से 30 मिनट
दो से तीन लोग
  1. 1 कटोरीबेसन
  2. आवश्कता अनुसारतलने के लिए तेल या देसी घी
  3. 1 1/2 कटोरी कटोरी चीनी
  4. आवश्कता अनुसारखाने वाला पीला या ऑरेंज कलर
  5. थोड़े से कटे हुए बादाम या काजू
  6. 2-3 चुटकीखाने वाला मीठा सोडा

कुकिंग निर्देश

25 से 30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बेसन में आवश्यकता अनुसार पानी डालकर थोड़ा गाढ़ा और पतला घोल बनाएंगे। अब खाने वाला मीठा सोडा मिलाएंगे।
    एक भगौने में एक कप पानी लेकर चीनी डालकर थोड़ी गाढ़ी थोड़ी पतली सी चाशनी बनाएंगे।

  2. 2

    कढ़ाई में घी गर्म करके छेद वाली पोनी पर चिकनाई लगाकर बेसन का घोल डालकर मीडियम फलैम पर बूंदी को बनाएंगे।

  3. 3

    करारी होने तक बूंदी को उलट-पुलट तक सकेंगे। पोनी की सहायता से निकालकर गरम गरम चाशनी में डालेंगे।
    चाशनी से निचोड़ कर एक प्लेट में करेंगे और ऊपर से ड्राई फ्रूट्स डालकर गरमा गरम बूंदी को सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kavita goel
kavita goel @kavigoel
पर

Similar Recipes