लसूनी दाल तड़का-जीरा राइस(Lasooni Dal Tadka jeera rice recipe)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#SC #Week4
होटल स्टाइल
पंजाब की फेमस होटल जैसी दाल तड़का। तुवर की दाल को उबालकर छौंक कर उपर से दूसरा तड़का डालके सर्व करते है।

लसूनी दाल तड़का-जीरा राइस(Lasooni Dal Tadka jeera rice recipe)

#SC #Week4
होटल स्टाइल
पंजाब की फेमस होटल जैसी दाल तड़का। तुवर की दाल को उबालकर छौंक कर उपर से दूसरा तड़का डालके सर्व करते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
8 लोग
  1. 1 कपतुवर दाल
  2. 2 टेबल स्पूनतेल+1टेबल स्पून घी
  3. 1 टी स्पूनजीरा
  4. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  5. 1हरी मिर्च + 1 टेबल स्पून लहसुन बारीक कटा हुआ
  6. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  7. 1 टेबल स्पूनअदरक कद्दूकस करके
  8. 1 टी स्पूनलहसुन पीसा हुआ
  9. 1/4 टी स्पूनहल्दी + 1/4 टी स्पून हींग
  10. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला + 1 टी स्पून कसूरी मेथी
  11. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  12. 1.1/2 टी स्पून लाल मिर्च
  13. 1.1/2 टी स्पूननमक
  14. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया
  15. तड़का****
  16. 1 टेबल स्पूनघी
  17. 1/2 टी स्पूनजीरा
  18. 1/4-1/4 टी स्पून हींग, लाल मिर्च
  19. 2सूखी लाल मिर्च
  20. जीरा राइस****
  21. 1 कपबासमती चावल
  22. 2 कपपानी
  23. 1 टेबल स्पूनतेल + 1 टेबल स्पून घी
  24. 2 टी स्पूनजीरा + 1 टी स्पून नमक
  25. 1तेज पत्ता, 2लौंग, 1" दालचीनी
  26. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    तुवर की दाल को धो कर ढाई कप पानी डालकर कुकर में उबाल ले। बाकी सब चीजें तैयार कर ले।

  2. 2

    एक कड़ाई में तेल और घी गरम करने रखें। उसमे जीरा डालें। अब प्याज, हरी मिर्च और कटा हुआ लहसुन डालके, प्याज थोड़ा भून ले। अब पीसा हुआ अदरक और लहसुन डालके ब्राउन होने तक भूनें।

  3. 3

    अब टमाटर डालें। नमक और सूखे मसाले डालके टमाटर नरम होने तक भूनें।

  4. 4

    अब उबली हुई दाल और दो कप पानी डालके उबलने रखे। अब कसूरी मेथी और हरा धनिया डालके दाल गाढ़ी होने तक उबलने दे। दाल गाढ़ी हो जाए तब गैस बंद कर ले और जब सर्व करनी हो तब उपर से तड़का डालके सर्व करें।

  5. 5

    चावल को धो कर आधा घंटा भिगो कर रखें। एक कड़ाई में तेल और घी गरम करने रखें। उसमे जीरा और खड़े मसाले डालके 2 कप पानी और नमक डालें।

  6. 6

    पानी में उबाला आए तब चावल डालके धीमी आंच पर ढक कर पानी सूखने तक पकाएं। अब हरा धनिया डालके सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes