मिर्च का ठेंचा(mirch ka thecha recipe in hindi)

lata nawani malasi
lata nawani malasi @lata1995

#DC #week2 सर्दी में खाने के लिए ये बहुत ही अच्छी चटपटी डिश है जो खाने के स्वाद को और बड़ा देती है भूख ना होने पर भी आप दो रोटी फालतू खायेंगे।

मिर्च का ठेंचा(mirch ka thecha recipe in hindi)

2 कमैंट्स

#DC #week2 सर्दी में खाने के लिए ये बहुत ही अच्छी चटपटी डिश है जो खाने के स्वाद को और बड़ा देती है भूख ना होने पर भी आप दो रोटी फालतू खायेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
4 लोग
  1. 250 ग्रामहरी मिर्च
  2. 2प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 10-12कली लहसुन
  5. 1 चम्मचअदरक कसा हुआ
  6. नमक स्वादानुसार
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी
  9. 2 चम्मचसरसो का तेल
  10. 1 चम्मचनींबूका रस या सिरका

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    मिर्चो को धो कर डंडी तोड़ लेंगे और टुकड़ों में काट लेंगे|

  2. 2

    अब उनको जिसमें अदरक कूटते है उसमें कूट लेंगे सिलबट्टा हो तो उसमें भी कूट सकते है।

  3. 3

    कड़ाई में तेल गरम करेंगे, इसमें लहसुन काट कर डालेंगे साथ हीअदरक भी कस के डाल देंगे,दोनो को भूरा होने तक भूनेगे फिर प्याज़ भी डाल कर भूनेंगे|

  4. 4

    प्याज भुन जाए तो मिर्चों को डाल कर मिला लेंगे और हल्दी पाउडर,धनिया पाउडर,नमक डाल कर ढक कर पकने देंगे।थोड़ा पक जाए तो टमाटर भी काट कर मिला लेंगे जब टमाटर भी पक जाए तो एक चम्मच नींबूका रस या सिरका डाल कर अच्छे से मिला लेंगे,और गैस बंद कर देंगे|

  5. 5

    अब मिर्च का थेंचा बन के तैयार है आप इसे हफ्ते भर तक स्टोर भी कर सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
lata nawani malasi
पर
मुझे अच्छा लगता हैं खाना बना कर सबको खिलाना,जब अच्छा खाना खाने पर सबके चेहरे पर खुशी देखती हूं तो अलग ही खुशी मिलती है
और पढ़ें

Similar Recipes