मेथी पराठा (Methi Paratha recipe in hindi)

Geetha Srinivasan
Geetha Srinivasan @Rasam
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
३ लोग
  1. 2 1/2 कपआटा
  2. 3 कपमेथी के पत्ते
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1 छोटाप्याज़
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 2 बड़ी चाय चम्मच गरम मसाला
  7. आवश्यकतानुसारघी

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    तवा गरम करें और १ छोटी चाय चम्मच तेल डालें. कटी हरी मिर्च डालें. फिर कटा प्याज़ डाल कर १ मिनट चलायें. अब कटा हुआ मेथी पत्ता डालकर मिला कर एक बर्तन में निकाल लें ।

  2. 2

    आटा लगा कर ५ मिनट आराम दें, अब गोल बेलकर उसपर घी लगायें. ऊपर से मेथी मिक्स फैलायें. गरम मसाला छिड़क दें।अब किनारे से बीच तक काटें, फिर कोन जैसा रोल करें। अब रोल को दबा कर गोल पेड़े जैसे कर लें ।

  3. 3

    फिर गोल बेल कर पराठे सेंक लें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geetha Srinivasan
पर

Similar Recipes