मेदू वड़ा (Medu Vada recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#AP #W1
उड़द की दाल का सॉफ्ट मेदू वड़ा दक्षिण भारतीय व्यंजनों में एक लोकप्रिय व्यंजन है. वड़े के साथ नारियल की चटनी और सांबर या रसम सर्व कर सकते हैं. इसे सुबह के नाश्ते में सर्व करें. सुबह के नाश्ते के लिए रात को दाल भिगो के रखें.

मेदू वड़ा (Medu Vada recipe in Hindi)

#AP #W1
उड़द की दाल का सॉफ्ट मेदू वड़ा दक्षिण भारतीय व्यंजनों में एक लोकप्रिय व्यंजन है. वड़े के साथ नारियल की चटनी और सांबर या रसम सर्व कर सकते हैं. इसे सुबह के नाश्ते में सर्व करें. सुबह के नाश्ते के लिए रात को दाल भिगो के रखें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
16 मेदुवड़ा
  1. 1 कपउड़द दाल 8 से 10 घंटे भीगी हुई
  2. 1 छोटा चम्मचनमक
  3. 1हरी मिर्च
  4. 1 छोटा चम्मचजीरा
  5. 1 छोटा चम्मचअदरक कद्दूकस कर के
  6. 8-10कड़ी पत्ता बारीक कटा हुआ
  7. 1/4 छोटा चम्मचहींग
  8. 2 बड़े चम्मचचावल का आटा
  9. तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    दाल का पानी निकाल के मिक्सी के जार में पीस के मुलायम पेस्ट बना ले. जरूरत हो तो एक दो बड़े चम्मच पानी डालें.

  2. 2

    अब पीसी हुई दाल को एक टोप में निकाल ले. अब एक ही साइड घुमाते हुए 10 मिनट फैट ले. पेस्ट हल्का हो जायेगा. एक कटोरी में पानी लेकर उसमे फेटा हुआ पेस्ट डाले. पेस्ट उपर तलने लगे तो पेस्ट तैयार है. अब उसमे सारे मसाले और चावल का आटा डालकर वो ही डायरेक्शन में घुमा के मिला ले.

  3. 3

    अब तेल गरम करने रखें. तेल थोड़ा गरम हो जाए तब, दोनो हथेलियों को गीला करके एक बड़े चम्मच जितना मिश्रण लेकर उंगली गीली करके वड़े के बीच में छेद कर ले. धीरे से गरम तेल में डाले. नीचे की तरफ सीक जाए तब पलट कर सुनहरा होने तक तल कर निकाल ले.

  4. 4

    गरम गरम मेदू वड़ा सांबर और चटनी के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes