चवली बीन्स की टिक्की (Chavli beans ki tikki recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#ga24
चवली बीन्स (MP)
आज मैने लोबिया की स्वादिष्ट कुरकुरी सरलता से झटपट बननेवाली टिक्की बनाई है. इसे आप चाय के समय या भोजन के साथ साइड डिश में सर्व कर सकते है. बच्चों को टिफिन में देने के लिए भी बेस्ट ऑप्शन है.

चवली बीन्स की टिक्की (Chavli beans ki tikki recipe in Hindi)

#ga24
चवली बीन्स (MP)
आज मैने लोबिया की स्वादिष्ट कुरकुरी सरलता से झटपट बननेवाली टिक्की बनाई है. इसे आप चाय के समय या भोजन के साथ साइड डिश में सर्व कर सकते है. बच्चों को टिफिन में देने के लिए भी बेस्ट ऑप्शन है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
16 टिक्की
  1. 1 कपलोबिया (6 घंटे भीगा हुआ)
  2. 1 कपब्रेड क्रम
  3. 1उबला हुआ आलू
  4. 4तिखिवाली हरी मिर्च 1"अदरक 8 कली लहसुन पीसा हुआ
  5. 3 बड़े चम्मचकॉर्न फ्लोर
  6. 2छोटे चम्मच नमक
  7. 2छोटे चम्मच अमचूर
  8. 1 छोटा चम्मचचाट मसाला
  9. 1 छोटा चम्मचहल्दी
  10. 2छोटे चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  11. 1/4 कपहरा धनिया
  12. शैलो फ्राई करने तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    लोबिया को 5 मिनिट कूकर में उबाल ले. छन्नी में डालकर पानी निकाल ले.

  2. 2

    अब एक बड़ी थाली में तेल को छोड़ कर सब चीजें अच्छे से मिला कर मनचाहे आकार में टिक्की बना ले.

  3. 3
  4. 4

    अब एक पैन में तेल गरम करने रखें. उसमें टिक्की को मध्यम आंच पर कुरकुरी सुनहरी होने तक फ्राई करें.

  5. 5

    अब गरम गरम टिक्की टोमेटो कैचअप के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes