मसालेदार लसोडे की सब्जी (masaledar lasode ki sabji)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

#CA2025
लसोडा पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत कर सकता है। लसोडा श्वसन समस्याओं जैसे कि अस्थमा और ब्रोंकाइटिस में राहत प्रदान कर सकता है। ,लसोडा के एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा और बालों के लिए भी फायदेमंद हो सकते हैं।
कुछ अध्ययनों से पत्ता चलता है कि लसोडा मधुमेह नियंत्रण में मदद कर सकता है।

मसालेदार लसोडे की सब्जी (masaledar lasode ki sabji)

#CA2025
लसोडा पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत कर सकता है। लसोडा श्वसन समस्याओं जैसे कि अस्थमा और ब्रोंकाइटिस में राहत प्रदान कर सकता है। ,लसोडा के एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा और बालों के लिए भी फायदेमंद हो सकते हैं।
कुछ अध्ययनों से पत्ता चलता है कि लसोडा मधुमेह नियंत्रण में मदद कर सकता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 सर्विंग
  1. 250 ग्रामलसोडे
  2. 1कच्ची कैरी
  3. 2 टेबल स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  4. 2 टेबल स्पूनधनिया पाउडर
  5. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  6. 3 टेबल स्पूनतेल
  7. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  8. 2 टेबल स्पूनशींग रोस्टेड
  9. 2 टेबल स्पूनगाठिया
  10. 6-7लहसुन की कली
  11. 1प्याज
  12. 2हरी मिर्च
  13. 2 टेबल स्पूनशुगर
  14. नमक स्वादानुसार
  15. 1 टी स्पूनजीरा
  16. 1 टी स्पूनहींग

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    लसोडे को पानी से धो लें।अब उसके बीज निकाल लें।अब कढ़ाई में पानी उबलने रखे।पानी उबलने पर लसोडे डाले।लसोडे को 10 से 12 मिनट तक पकाएं।

  2. 2

    अब लसोडे को चेक कर पक जाने पर गैस बंद कर दें।अब पानी से निकाल लें।अब मिक्सर जार में अदरक, लहसुन,प्याज,मिर्च, गाठिया, शिंग डाले।अब क्रश कर लें।

  3. 3

    अब कच्ची कैरी को कद्दूकस कर लें।

  4. 4

    अब कढ़ाई में तेल डालकर गैस पर गर्म करने रखे।तेल गर्म होने पर जीरा,हींग डालकर तड़काएं।अब प्याज, मिर्च,गार्लिक,पेस्ट डालकर सोते करे।अब लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर डाले।अब कद्दूकस कैरी डाले।अब मिक्स करें।अब गैस बंद कर ले।

  5. 5

    अब मसाले को लसोडे पर डाले।अब मसाले को दबा ले।

  6. 6

    अब लसोडे को कढ़ाई में डाले।अब 1 कप पानी डाले।मिक्स करें।अब 2 से 3 मिनट पकाएं।अब गैस बंद कर ले।

  7. 7

    मसालेदार लसोडे की सब्जी बनकर तैयार है आनंद ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes