मिक्स दाल पकौड़ी प्रोटीन से भरपूर (Mix Dal pakodi protein se bharpur)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#ws
#week2
सर्दियों में अक्सर लोगों को हेल्थी के साथ चटपटी, क्रिस्पी और टेस्टी चीजें खाने का मन करता है .ऐसे में आज हम मिक्स दाल पकौड़ी की एक खास रेसिपी ले कर आए हैं.आप इस पकौड़े को बहुत आसानी से बना सकते हैं.चूँकि दाल में प्रोटीन अच्छी मात्रा में पाया जाता हैं इसलिए प्रोटीन से भरी यह पकौड़ी स्वास्थ्यवर्धक और खाने में बहुत स्वादिष्ट है. इस पकौड़ी को नखरे करने वाले बच्चे भी चट कर जाएंगे.तो चलिए बिना देर किए इस टेस्टी मिक्स दाल पकौड़े को बनाते हैं.

मिक्स दाल पकौड़ी प्रोटीन से भरपूर (Mix Dal pakodi protein se bharpur)

#ws
#week2
सर्दियों में अक्सर लोगों को हेल्थी के साथ चटपटी, क्रिस्पी और टेस्टी चीजें खाने का मन करता है .ऐसे में आज हम मिक्स दाल पकौड़ी की एक खास रेसिपी ले कर आए हैं.आप इस पकौड़े को बहुत आसानी से बना सकते हैं.चूँकि दाल में प्रोटीन अच्छी मात्रा में पाया जाता हैं इसलिए प्रोटीन से भरी यह पकौड़ी स्वास्थ्यवर्धक और खाने में बहुत स्वादिष्ट है. इस पकौड़ी को नखरे करने वाले बच्चे भी चट कर जाएंगे.तो चलिए बिना देर किए इस टेस्टी मिक्स दाल पकौड़े को बनाते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
5 सर्विंग
  1. 1बाउल हरी मूंग दाल
  2. 3/4बाउल चना दाल
  3. 1/2बाउलउड़द की धुली दाल
  4. 1 छोटाप्याज़ बारीक कटा
  5. 1/3बाउल हरी धनिया (बारीक कटी)
  6. 1 इंचअदरक बारीक कटा
  7. 2-3हरी मिर्च बारीक कटी
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 2चुटकीहींग
  10. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर या 1/2 नींबू का रस
  11. 1/2 चम्मचदेगी लाल मिर्च
  12. 1/3 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/3 चम्मचमिक्स मसाला / गरम मसाला या चाट मसाला
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. जरुरत अनुसार कुकिंग ऑयल / तेल (पकौड़ी तलने लने के लिए)

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    मिक्स दाल पकौड़े बनाने के लिए सर्वप्रथम दालों को निकाल लेंगे.

  2. 2

    सभी को किसी बड़े बर्तन में डालकर अच्छी तरह से वाश कर लेंगे फिर 4 - 5 घंटे के लिए पानी में भिगोकार रख देंगे.

  3. 3

    प्याज़,अदरक, हरी मिर्च, हरी धनिया को बारीक -बारीक काट लेंगे. दाल अच्छी तरह से फूल चूकी हैं, तो दाल का पानी निकाल देंगे

  4. 4

    फूली हुई मिक्स दाल को मिक्सी मे डाल दे फिर उसमें जीरा अदरक डाल कर पीस ले.अब पिसी हुई दाल को बड़े बर्तन में ट्रांसफर कर लेंगे.

  5. 5

    उसमें बारीक कटी प्याज़, हरी धनिया, हरी मिर्च और नमक डाल देंगे. अब बताए गए सभी मसाले भी डाल देंगे.

  6. 6

    अब सरसों या फिर रिफाइंड ऑयल को कड़ाही में डालकर गर्म करें.अब तेल में पकौड़े डालें और दोनों तरफ से अच्छे से सेंक लें. सुनहरा होने के बाद पकौड़ी निकाल लें.

  7. 7

    एक तरफ से पकने के बाद, पकौड़ेको दूसरी तरफ पलट ले और सुनहर भूरा होने तक पकाए.

  8. 8

    स्वादिष्ट और प्रोटीन से भरी मिक्स दाल पकौड़ी तैयार हैं.

  9. 9

    मनपसंद चटनी के साथ गर्मा गर्म करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes