टमाटर की सब्जी 🍅

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#WS
Week 2
सर्दियां शुरू हो चुकी है और टमाटर तो बहुत ही अच्छे और बढ़िया मिलने लगे हैं इनमें से सुपर कई तरह की रेसिपी बना सकते हैं मैं यहां पर भरवा टमाटर की सब्जी बनाई है ग्रेवी के साथ जो बहुत ही बढ़िया बनी है आप सभी भी ट्राई करें

टमाटर की सब्जी 🍅

#WS
Week 2
सर्दियां शुरू हो चुकी है और टमाटर तो बहुत ही अच्छे और बढ़िया मिलने लगे हैं इनमें से सुपर कई तरह की रेसिपी बना सकते हैं मैं यहां पर भरवा टमाटर की सब्जी बनाई है ग्रेवी के साथ जो बहुत ही बढ़िया बनी है आप सभी भी ट्राई करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
चार लोगों के लिए
  1. 1 किलोटमाटर
  2. 2उबले हुए आलू
  3. 1‌ चम्मच तेल
  4. 1/2 चम्मच राई
  5. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मच धनिया जीरा पाउडर
  7. 1‌ चम्मच अदरक मिर्ची और लहसुन की पेस्ट
  8. 2 चम्मच हरा धनिया
  9. 1 चम्मच नमक
  10. 1‌ चम्मच नींबू का रस
  11. 5 से 7 करी पत्ते
  12. ग्रेवी के लिए 1 कटोरी टमाटर की प्योरी
  13. 2 चम्मच तेल
  14. 2 तेजपत्ता
  15. 1‌ चम्मच जीरा
  16. 2‌ चम्मच अदरक और मिर्च की पेस्ट
  17. 4कटी हुई प्याज
  18. 1‌ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  19. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  20. 1 धनिया जीरा पाउडर
  21. 1 चम्मच गरम मसाला
  22. 1 चम्मच नमक
  23. 1 चम्मचबटर
  24. टमाटर मरिनेशन के लिए 1 चम्मच तेल
  25. 1 चम्मच नमक
  26. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  27. 1 चम्मच कसूरी मेथी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    टमाटर को अच्छी तरह से धोकर उसका उपला वाले हिस्से को काटकर बीच में से स्कुप कर लेंगे और उसमें से जो टमाटर में से जो निकलेगा वह हम ग्रेवी के लिए उसे करेंगे उसके बीच पल्प निकाल लेंगे

  2. 2

    टमाटर के अंदर भरने के लिए पूर्ण बनाने के लिए हम एक बर्तन में तेल को गर्म करेंगे उसमें राइट दाने दे रहा है चटकने पर अदरक मिर्ची और लहसुन की पेस्ट कसौटी करेंगे करी पत्ते डाल देंगे हल्दी डालेंगे और कद्दूकस किया हुआ उबले आलू को हम मिक्स कर देंगे और अच्छी तरह से चला लेंगे

  3. 3

    लाल मिर्च पाउडर धनिया जीरा पाउडर नमक नींबू का रस बार-बार मिक्स कर देंगे और आखिर में हरा धनिया डाल देंगे इस तरह से पुरण तैयार कर लेंगे

  4. 4

    टमाटर को मरिनेशन कर लेंगे ताकि उस स्वाद अच्छा आएगा इसके लिए एक बर्तन में हम तेल डालेंगे लाल मिर्च पाउडर नमक और कसूरी मेथी डालकर टमाटर के अंदर लगा देंगे अब हमारा पुरण ठंडा हो चुका है उसे टमाटर के अंदर दबाकर भर लेंगे हल्के हाथों से भरना है

  5. 5

    ग्रेवी बनाने के लिए एक बर्तन में हम तेल को गर्म करेंगे और उसमें हम तेज पत्ता जीरा सोते करेंगे और प्याज भी डाल कर सोते कर लेंगे अदरक और मिर्च की पेस्ट डाल देंगे वह भी अच्छी तरह से सोते कर लेंगे

  6. 6

    अब उसमें टमाटर की प्योरी डाल देंगे सारे मसाले करेंगे धनिया जीरा पाउडर लाल मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर गरम मसाला डालकर अच्छी तरह से उबलने देंगे और टमाटर में भरने का मसाला थोड़ा बच जाता है वह उसमें डाल देंगे ताकि हमारी ग्रेवी थोड़ी गाढ़ी हो जाए उसमें से तेल छूटने लगे तब उसके अंदर हम बटर डाल देंगे और सब अच्छी तरह से मिक्स करेंगे अब हल्के हाथों से एक टमाटर उसमें रख देंगे और उसमें जो ऊपर का हिस्सा काटा था वह उसमें ढक्कन की तरह लगा देंगे

  7. 7

    10 मिनट के लिए उसे दम करने के लिए छोड़ देंगे ढक्कर इससे हमारा सब्जी में एकदम फ्लेवर फूल बन जाएगी और स्वादिष्ट बनेगी अब 10 मिनट के बाद ढक्कन को हटाकर हल्के हाथों से टमाटर को अलग रखेंगे और सर्विंग प्लेट में पहले ग्रैंवी को रखेंगे और उसके ऊपर टमाटर रख देंगे और गरमा गरम भरवा टमाटर की सब्जी को पराठे रोटी की और नान के साथ एंजॉय करेंगे ऊपर से हरिया धनिया डालकर गार्निश करेगे

  8. 8
  9. 9
  10. 10
  11. 11
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes