हींग वाले आलू (बीना लहसुन प्याज़ के) और साथ में भूनें चने के सत्तू के परांठे

Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214

#CA2025
# जीरा आलू की सब्जी में हींग का फ्लेवर देकर बनाये बीना लहसुन प्याज़ की स्वादिष्ट सब्जी इसे में अक्सर ट्रेवल के लिए पूरी के साथ बनाती हूं .. पर आज मैंने भूने हुए चने की स्टफिंग वाले पंराठे के साथ बनाये है
.

हींग वाले आलू (बीना लहसुन प्याज़ के) और साथ में भूनें चने के सत्तू के परांठे

#CA2025
# जीरा आलू की सब्जी में हींग का फ्लेवर देकर बनाये बीना लहसुन प्याज़ की स्वादिष्ट सब्जी इसे में अक्सर ट्रेवल के लिए पूरी के साथ बनाती हूं .. पर आज मैंने भूने हुए चने की स्टफिंग वाले पंराठे के साथ बनाये है
.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. सब्जी के लिए सामग्री
  2. 5आलू
  3. 2चम्मच सरसों का तेल
  4. 1चम्मच साबुत जीरा
  5. 1चम्मच हींग
  6. 2चम्मच नमक स्वादा अनुसार
  7. 1छोटीचम्मच हल्दी पाउडर
  8. 1चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  9. 2चम्मच धनिया पाउडर
  10. 1चम्मच अमचूर पाउडर1
  11. 1चम्मच गरम मसाला पाउडर
  12. 1चम्मच कसूरी मेथी
  13. 2हरी मिर्च
  14. 2चम्मच बारीक कटा धनिया पत्ता
  15. 1हरी मिर्च गारनीश के लिए
  16. परांठे के लिए..
  17. 2कप गेहूं का आटा
  18. 1चम्मच नमक स्वादा अनूसार
  19. 1/2चम्मच अजवाइन
  20. 1चम्मच तेल
  21. 1/2कप पानी जरूरत के मुताबिक
  22. पंराठे सेकने के लिए घी जरूरत के मुताबिक
  23. सत्तू की स्टफिंग के लिए सामग्री
  24. 1कप भूने चने का सत्तू
  25. 1चम्मच नमक स्वादानुसार
  26. 1चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  27. 1/2चम्मच हल्दी पाउडर
  28. 2चम्मच आम के आचार का मसाला
  29. 1चम्मच कसूरी मेथी
  30. 2बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  31. 2चम्मच बारीक कटी हुई हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू को छीलकर चौकोर टुकड़ों में काट लें और पानी में डालकर रखें

  2. 2

    फिर कड़ाही में तेल डाल कर उसमें हींग और जीरा डालकर कटे हुए आलू डाल कर

  3. 3

    स्वादानुसार नमक और हल्दी पाउडर और हरी मिर्च मिलाकर ढंक कर पकाएं फिर धनिया पाउडर

  4. 4

    लाल मिर्च पाउडर, कसूरी मेथी और अमचूर पाउडर, बारीक कटा हरा धनिया पत्ता डालकर मिला लें

  5. 5

    फिर तैयार हींग वाले आलू की सब्जी को सरवींग बाउल में निकाल लें

  6. 6

    सत्तू की स्टफिंग के लिए बाउल में एक कप चने का सत्तू निकाल लें फिर उसमें हींग, स्वादा अनुसार नमक, सौंफ दाना आचार का मसाला हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, बारीक कटा हुआ धनिया पत्ता, कसूरी मेथी और बारीक कटी हुई हरी मिर्च मिलाकर परांठे की स्टफिंग तैयार कर लें

  7. 7

    चाहे तो बारीक कटा प्याज़ भी मिला ले और परात में कप आटा निकाल कर स्वादा अनुसार1 चम्मच नमक अजवाइन और एक चम्मच तेल डाल कर मिलाए फिर आधा कप

  8. 8

    पानी मिला कर परांठे के लिए सोफ्ट आटा गूंथ लें और दस मिनट ढंक कर रखे फिर

  9. 9

    तैयार गूंथे हुए आटे से लोई बनाकर चित्रा अनुसार बेल कर सत्तू की स्टफिंग भर कर परांठे को बेल कर

  10. 10

    गरम तवे पर घी के साथ अच्छी तरह से सुनहरा होने तक सेंक लें

  11. 11

    अब हमारे तैयार सत्तू के पंराठे औरहींग वाले आलू की सब्जी

  12. 12

    को दही के साथ परोसें!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214
पर

Similar Recipes