फलाफल और पिटा ब्रेड

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#CA2024
#week15
#एग्जोटिक और easy
#फलाफल पिटा ब्रेड

फलाफल पिटा ब्रेड एक स्वादिष्ट मिडिल ईस्टर्न डिश है, जिसमें मसालेदार चने (चना दाल) से बने कुरकुरे फलाफल बॉल्स को सॉफ्ट और हल्की पिटा ब्रेड में भरकर परोसा जाता है। इसमें सलाद (टमाटर, खीरा, प्याज़) और दही या हुमस जैसी सॉस डाली जाती है। यह हेल्दी, प्रोटीन युक्त और शाकाहारी स्नैक या मील के रूप में लोकप्रिय है। मानसून में यह हल्की लेकिन पेट भरने वाली डिश के तौर पर पसंद की जाती है।

फलाफल और पिटा ब्रेड

#CA2024
#week15
#एग्जोटिक और easy
#फलाफल पिटा ब्रेड

फलाफल पिटा ब्रेड एक स्वादिष्ट मिडिल ईस्टर्न डिश है, जिसमें मसालेदार चने (चना दाल) से बने कुरकुरे फलाफल बॉल्स को सॉफ्ट और हल्की पिटा ब्रेड में भरकर परोसा जाता है। इसमें सलाद (टमाटर, खीरा, प्याज़) और दही या हुमस जैसी सॉस डाली जाती है। यह हेल्दी, प्रोटीन युक्त और शाकाहारी स्नैक या मील के रूप में लोकप्रिय है। मानसून में यह हल्की लेकिन पेट भरने वाली डिश के तौर पर पसंद की जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 पीस
  1. 1 कपकाबुली चना रात भर धोकर भिगोया हुआ(फलाफल की सामग्री)
  2. 1/4 कपबेसन
  3. 1/‌2 कप हरा धनिया पत्ती और कुछ पत्ते पुदीना
  4. 1/2कटा प्याज़ 1बड़े चम्मच सफेद तिल
  5. 5-6लहसुन की कलियां
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1 बड़े चम्मचनींबू का रस
  8. 1/4 छोटी चम्मचजीरा, धनिया और लाल मिर्च पाउडर
  9. 1चुटकी ईनो फ्रूट नमक
  10. स्वादानुसारनमक
  11. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए रिफाइंड तेल
  12. 1 कपमैदा (पिटा ब्रेड के लिए)
  13. 1 बड़े चम्मचदही
  14. 1/2 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  15. 1/2-1/2 छोटी चम्मचनमक और चीनी
  16. 1 बड़े चम्मचरिफाइंड ऑयल
  17. आवश्यकता अनुसार गर्म पानी
  18. एसेंबलिंग के लिए प्याज़ और टमाटर के स्लाइस
  19. 2 बड़े चम्मचपिज़्ज़ा साॅस
  20. 1-1छोटी कटोरी टोमाटोसॉस और हरी चटनी (सर्विंग के लिए)

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले फलाफल और पिटा ब्रेड बनाने की सभी सामग्री निकाल कर किचन प्लेटफॉर्म पर निकाल लें फिर काबुली चना को मिक्सर ग्राइंडर जार में डालकर साथ ही हरी धनिया पत्ती, पुदीना,कटा प्याज, लहसुन,हरी मिर्च, अदरक, धनिया, जीरा और लाल मिर्च और नींबू का रस डालकर हल्का सा पानी डालकर दरदरा पीस लें।

  2. 2

    अब पीसे मिश्रण को बाउल में निकाल कर बेंसन,ईनो फ्रूट नमक और नमक डालकर मिलाएं फिर गैस आंन कर कड़ाही में तेल गर्म करके पसंद के अनुसार तैयार मिश्रण से गोल टिकिया बनाकर कर गरम तेल में डाल दें

  3. 3

    फिर सुनहरा और क्रिस्पी होने पर निकाल लें। फिर पिटा ब्रेड बनाने के लिए बड़े बाउल में मैदा निकाल कर साथ ही दही, नमक, चीनी, बेंकिंग पाउडर और तेल डालकर मिलाएं फिर गर्म पानी डालकर साफ्ट आटा गूंथ लें।

  4. 4

    अब तैयार आटा फो ढककर 15 मिनट तक रखें ताकि आटा फुल कर सेट हो जाए फिर आटा से बराबर मात्रा में लोई बनाकर चित्रानुसार थोड़ा मोटा रोटी बेलें

  5. 5

    फिर गैस आंन कर तवा गरम करें और रोटी डालकर दोनों तरफ सेंक लें फिर तैयार सामग्री को एसेंबलिंग करें।

  6. 6

    सबसे पहले पिटा ब्रेड को बीच से कट कर पिज़्ज़ा साॅस लगाकर प्याज़ और टमाटर की स्लाइस डालकर सेट करें फिर फलाफल को हल्के हाथों से दबाकर चित्रानुसार डालें, सभी ब्रेड को इसी तरह से एसेंबलिंग करें।

  7. 7

    अब फलाफल पिटा ब्रेड को सर्विंग प्लेट में निकाल कर टमाटर साॅस, ग्रीन चटनी और सलाद के साथ सर्व करें।

  8. 8

    बहुत ही स्वादिष्ट नींबू और पुदीना के फ्लेवर से भरा अंदर से शाफ्ट और उपर से क्रिस्पी नरम नरम पिटा ब्रेड खाने में लाजवाब होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes