अक्की रोटी (कर्नाटक स्टाइल)

Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953

#CA2025
#Week17
#साउथ इंडियन स्पेशल
#अक्की रोटी
अक्की रोटी कर्नाटक का एक लोकप्रिय पारंपरिक व्यंजन है यह चावल के आटे से बनी रोटी होती है जो ग्लूटेन मुक्त होती है जो ग्लूटेन संवेदनशील लोगों के लिए फायदेमंद है इसमें कार्बोहाइड्रेट सोडियम पोटेशियम जैसे खनिज पदार्थ प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं आज मै अक्की रोटी की रेसिपी शेयर कर रही हूं इसमें मैने चावल के आटे में गाजर शिमला मिर्च करी पत्ता नारियल का बूर हरी धनिया पत्ती जीरा मिलाकर बनाया है जो स्वादिष्ट होने के साथ साथ स्वास्थ्यकर भी है

अक्की रोटी (कर्नाटक स्टाइल)

#CA2025
#Week17
#साउथ इंडियन स्पेशल
#अक्की रोटी
अक्की रोटी कर्नाटक का एक लोकप्रिय पारंपरिक व्यंजन है यह चावल के आटे से बनी रोटी होती है जो ग्लूटेन मुक्त होती है जो ग्लूटेन संवेदनशील लोगों के लिए फायदेमंद है इसमें कार्बोहाइड्रेट सोडियम पोटेशियम जैसे खनिज पदार्थ प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं आज मै अक्की रोटी की रेसिपी शेयर कर रही हूं इसमें मैने चावल के आटे में गाजर शिमला मिर्च करी पत्ता नारियल का बूर हरी धनिया पत्ती जीरा मिलाकर बनाया है जो स्वादिष्ट होने के साथ साथ स्वास्थ्यकर भी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट्स
2 सर्विंग
  1. 2 कपचावल का आटा
  2. 1बड़ी प्याज़ बारीक कटी
  3. 1गाजर कद्दूकस की हुई
  4. 1शिमला मिर्च बारीक कटी
  5. 1हरी मिर्च बारीक कटी
  6. 1/4 कपधनिया पत्ती बारीक कटी
  7. 2 बड़े चम्मचनारियल का बुरादा
  8. 5-6करी पत्ता
  9. 1 छोटी चम्मचजीरा
  10. 2 बड़े चम्मचदेशी घी
  11. रिफाइंड ऑयल आवश्यकतानुसार

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट्स
  1. 1

    सबसे पहले अक्की रोटी बनाने की सभी सामग्री इकठ्ठी कर लें सभी सब्जियां को बारीक काट लें अब एक तड़का पैन में देशी घी गरम करें इसमें जीरा और करी पत्ते का तड़का लगाएं और गैस बंद कर दें अब एक परात में चावल का आटा छान लें उसमें स्वादानुसार नमक मिलाएं

  2. 2

    अब इसमें देशी घी जीरा और कार्य पत्ता मिलाएं तथा 4 छोटी चम्मच ऑयल मिलाएं कद्दूकस की हुई गाजर प्याज़ शिमला मिर्च मिलाएं

  3. 3

    फिर गाड़ी का बुरादा मिलाएं और फिर थोड़ा थोड़ा पानी मिलते हुए आटा गूंथ लें गूंथें हुए आटे को ढंक कर थोड़ी देर रखें

  4. 4

    अब चकले पर एक पार्चमेंट पेपर पर लोई बना कर रखें इसे हाथ से थपथपा कर फैलाते हुए बेलें

  5. 5

    अब एक नॉनस्टिक पैन को ऑयल से चिकना कर लें इस पर बेली हुई अक्की रोटी को पार्चमेंट पेपर सहित उठाकर पैन पर डालें नीचे चित्र के अनुसार फिर पार्चमेंट पेपर धीरे से हटा लें

  6. 6

    अब इस पर थोड़ा ऑयल लगाएं एक तरफ सिंक जाए तो पलटें इस प्रकार उलटते पलटते हुए सुनहरा होने तक सेंक लें

  7. 7

    स्वादिष्ट और पौष्टिक अक्की रोटी सॉस या दही के साथ गरमा गरम सर्व करें

  8. 8
  9. 9
  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953
पर

Similar Recipes