कांजी वड़ा

Vandana Jangid
Vandana Jangid @vandana_jangid

कांजी वड़ा एक राजस्थानी डिश है, जो मुख्य रूप से त्यौहारों पर बनाया जाता है। यह खाने में बेहद स्वादिष्ट होता हैं और मुँह का स्वाद बढा देता हैं।

कांजी वड़ा

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

कांजी वड़ा एक राजस्थानी डिश है, जो मुख्य रूप से त्यौहारों पर बनाया जाता है। यह खाने में बेहद स्वादिष्ट होता हैं और मुँह का स्वाद बढा देता हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5 सर्विंग
  1. वड़ो के लिए:
  2. 2 कपमूंग दाल
  3. 1/4 चम्मच ज़ीरा
  4. 1/4 चम्मचनमक
  5. तेल तलने के लिए
  6. कांजी के लिए
  7. 3 छोटी चम्मचपिसी हुई राई
  8. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचकाला नमक
  10. 1/4 चम्मचहींग
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 2 लीटरपानी
  13. 1 छोटाकोयला
  14. 1 चम्मच घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मूंग दाल को पानी में 3 घंटों के लिए भिगो देंगे।

  2. 2

    इसके बाद ग्राइंडर में पीसकर फेंट लेंगे। नमक और ज़ीरा मिला देंगे।

  3. 3

    कड़ाही में तेल गरम होने पर उसमें एक बड़े चम्मच के बराबर दाल का पेस्ट लेकर गर्म तेल में डालकर सुनहरा होने तक तलेंगे।

  4. 4

    तलने के बाद वड़ों को किचन पेपर पर निकाल कर रख देंगे। और हाथ से दबाकर चपटा कर देंगे।

  5. 5

    कांजी के लिए:-

  6. 6

    एक कोयले को गैस पर गर्म करके एक भगोने में रखेंगे और ऊपर से एक छोटी चम्मच घी डालकर कुछ सेकंड के लिए ढ.क देंगे।

  7. 7

    इसके बाद ढ़क्कन हटा कर पानी डालकर पीसी राई, लाल मिर्च पाउडर, काला नमक, नमक, हींग डालकर मिला देंगे। और कोयले को निकाल देंगे।

  8. 8

    अब इसमें वडो़ को मिलाकर 5-6 घंटों के लिए गरम जगह पर रख देंगे।

  9. 9

    स्वादिष्ट कांजी वडे़ तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Jangid
Vandana Jangid @vandana_jangid
पर

कमैंट्स

Similar Recipes