शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरी मैदा
  2. 1/2 कटोरी सूजी
  3. 1/2 चम्मच देसी घी
  4. आवश्यकतानुसार. पिस्ता - सजावट के लिए
  5. आवश्यकतानुसार. बादाम - सजावट के लिए
  6. 1/4 चम्मच छोटी इलायची पाउडर
  7. 1/2 कटोरी चीनी पाउडर
  8. 1/2 चम्मच नमक
  9. 1/4 चम्मच मीठा सोढा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम घी और चीनी को अच्छी तरह मिक्स करेंगे।मिक्स हाथ से या wisker से भी कर सकते हैं।

  2. 2

    जब घी औरचीनी मिक्स कर लें तो दूसरी तरफ मैदा, नमक,मीठा सोढा, इलायची पाउडर, सूजी सबको मिलाकर घी वाले बैटर मे मिक्स करें। थोड़ा थोड़ा बैटर डालें ताकि गुठली न बने।

  3. 3

    जब सारा बैटर मिक्स हो जाए तो छोटी छोटी लोइया बना लें और प्लेट में रख दें।प्लेट को नीचे से oil से ग्रीस कर दे ताकि यह चिपक न जाए।

  4. 4

    अब खुले पतीले में 1 कटोरी नमक गरम करें और उसपर स्टैंड रखकर प्लेट उसपर रख दें। ऊपर से ढक्कन लगाकर ढक दें।

  5. 5

    20 मिनट ढक कर पकाने के बाद उसे चेक करें।

  6. 6

    ओर लीजिये आपकी नान खटाई तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Goldy Luthra
Goldy Luthra @cook_12781471
पर
Ludhiana
https://goldskitchenldh.blogspot.com/2018/07/kesar-badaam-vali-kheer.html?m=1
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes