भरवा स्पाइसी मसालेदार शिमला मिर्च

manjari shaw
manjari shaw @cook_17459528

भरवा स्पाइसी मसालेदार शिमला मिर्च

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 5शिमला मिर्च
  2. 5-6आलू
  3. 4 टेबिल स्पूनतेल
  4. 1-2 पिन्चहींग
  5. छोटी चम्मचजीरा
  6. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 छोटी चम्मचधनियाँ पाउडर :
  8. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला
  10. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलू उबालने रख दें.
    शिमला मिर्च अच्छी तरह धोलें. अब उनके डन्ठल चाकू की सहायता से निकाल दें, साथ ही उनके अन्दर के बीज भी निकाल कर हटा दें.

  2. 2

    अब उबाले हुये आलुओं को छील लें और बारीक तोड़ लें. कढ़ाई में एक टेबिल स्पून तेल डाल कर गरम कर लीजिये. हींग और जीरा डाल दीजिये. जीरा भुनने के बाद हल्दी, धनियाँ पाउडर, मिर्च पाउडर, गरम मसाला और अमचूर पाउडर डाल दीजिये. अब इस मसाले को आधा मिनिट तक भूनिये. इसमें आलू और नमक डाल दीजिये. कलछी से चलाते हुये 2-3 मिनिट तक भूनिये. गैस से उतार लीजिये और ठंडा होने दीजिए.

  3. 3

    अब एक शिमला मिर्च लीजिये और उसमें भरावन भर दीजिये.. इसी तरह सारे शिमला मिर्च भर कर तैयार कर लीजिये.

  4. 4

    कढ़ाई में बचा हुआ तेल (3 टेबिल स्पून) डाल कर गरम कीजिये. और उसमें वे शिमला मिर्च लगा कर रख दीजिये, और ढक दीजिये. 2-3 मिनिट बाद ढक्कन खोलकर उनको पलट दीजिये. अब दुबारा ढक दीजिये. 2-3 मिनिट बाद खोलिये और जिस ओर शिमला मिर्च नहीं सिके हैं उस साइड नीचे की तरफ करते हुये पलट दीजिये. 1-2 मिनिट ढक कर पका लीजिए अब शिमला मिर्च तैयार हैं.

    शिमला मिर्च बाउल में निकाल कर रख लीजिये, और पराठे, नान, चपाती किसी के भी साथ खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
manjari shaw
manjari shaw @cook_17459528
पर

कमैंट्स

Similar Recipes