गुलाब के फूल (gulab ke phool recipe in Hindi)

Rashmi (Rupa) Patel
Rashmi (Rupa) Patel @rashmirupa

#Red
#Grand
#post2
वैलेंटाइन डे का लाल गुलाब से गहरा नाता है... प्यार से ओत-प्रोत इस पर्व पर क्यों ना इस वैलेंटाइन अपने परिवार को परोसें लाल फूलों की बगिया..... आइए जानते हैं इसे बनाने की पूरी प्रक्रिया...

गुलाब के फूल (gulab ke phool recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#Red
#Grand
#post2
वैलेंटाइन डे का लाल गुलाब से गहरा नाता है... प्यार से ओत-प्रोत इस पर्व पर क्यों ना इस वैलेंटाइन अपने परिवार को परोसें लाल फूलों की बगिया..... आइए जानते हैं इसे बनाने की पूरी प्रक्रिया...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१० मिनट
2-3लोगों के लिए
  1. 1चुकंदर (बीटरूट)
  2. 1 कपमैदा
  3. 1/4 कपसूजी
  4. 1/2 कपचीनी
  5. 10-12छोटी इलायची के दाने
  6. 2 चम्मचघी
  7. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

१० मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम चुकंदर को अच्छी तरह से धोकर छील लें और उसका रस निकाल लें। चुकंदर का रस लगभग १ गिलास तक होना चाहिए।

  2. 2

    छोटी इलायची के दानों को कूट लें और पाउडर बना लें, चीनी लें।

  3. 3

    अब चुकंदर के जूस को एक बर्तन में डालकर गर्म करें। इसमें १/२ कप चीनी और इलायची का पाउडर डालें। खौलने पर गैस बंद कर दें। इस तरह से चीनी पिघल कर चुकंदर के रस में अच्छी तरह से घुल जाएगी और चाशनी तैयार हो जाएगी।

  4. 4

    चाशनी को छान कर ठंडा कर लें। एक कटोरे में मैदा लें। इसमें सूजी डालें। अब २ चम्मच घी का मोयन डाल दें और चुकंदर की चाशनी धीरे - धीरे डालते हुए कड़क गूँध लें।

  5. 5

    अब इसकी एक बड़ी लोई लेकर बेल ने उससे गोल कुकी कटर की सहायता से गोल आकार में छोटे-छोटे गोले काट लें।

  6. 6

    अब लगभग ४ से ५ गोलों को एक के ऊपर एक इस प्रकार से रखें कि यह आधा पिछले गोले के ऊपर और आधा नीचे रहे, चाहें तो अर्ध गोलाकार आकार में भी यही क्रिया कर सकते हैं।

  7. 7

    अब सावधानी से इस श्रंखला को रोल करते जाएं और बीचों - बीच से काटकर दो भागों में बांट दें। इस तरह से जब आप इसको सीधा करेंगे तो आपको फूल जैसी आकृति दिखेगी।

  8. 8

    एक कड़ाही में तेल गर्म करें। अब सभी फूलों को तल कर निकाल ने तैयार है हमारे लाल - लाल सुंदर फूलों की बगिया...

  9. 9

    यह फूलों की बगिया बच्चों से लेकर बड़ों तक को बहुत पसंद आएगी तो इस वैैलेंटाइन प्रेम के साथ परोसें...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi (Rupa) Patel
पर

कमैंट्स

Similar Recipes