आलू टमाटर की रसेदार सब्जी (aloo tamatar ki rasedar sabzi recipe in Hindi)

Rashmi
Rashmi @dolly001

#rb
#aug
कच्चे आलू की बिना प्याज़ की मसालेदार सब्जी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है

आलू टमाटर की रसेदार सब्जी (aloo tamatar ki rasedar sabzi recipe in Hindi)

#rb
#aug
कच्चे आलू की बिना प्याज़ की मसालेदार सब्जी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4बड़े आलू कच्चे
  2. 3टमाटर छोटे कटे हुए
  3. 2हरी मिर्च,
  4. स्वाद अनुसार,नमक
  5. 1/2 छोटा चम्मच जीरा
  6. 1 चुटकीहींग , मिर्ची पाउडर,
  7. 1/2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर,
  8. 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  9. 3 चम्मचसब्जी मसाला,
  10. आवश्यकतानुसार थोड़ा सा तेल,
  11. आवश्यकतानुसार थोड़ा सा बारीक कटा हरा धनिय

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले अपने आलू को छीलकर लंबे-लंबे टुकड़ों में काट लो और इन्हें धोकर एक तरफ रख दो

  2. 2

    टमाटर लेकर इन्हें धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लो इसी में हरी मिर्ची काट लो

  3. 3

    अब कुकर में तेल डालकर गर्म कर लो जब तेल गरम हो जाए तब इसमें हींग डाल दो उसके बाद इसमें जीरा भी डाल दो जब जीरा चटक जाए तब इसमें टमाटर डाल देनी चाहिए और इसमें मिर्ची पाउडर धनिया पाउडर हल्दी पाउडर और नमक मिला दो उन सब मसालों को अच्छी तरह से चला कर इसमें 3 चम्मच सब्जी मसाला भी डालकर अच्छी तरह से चला लो और जब तक मसाला तेल नहीं छोड़े जब तक हमें टमाटर अपने भुनने चाहिए

  4. 4

    जब टमाटर अच्छी तरह से गल जाए और मसाला भी भुन जाए तब इसमें कटे हुए आलू डाल दो और पानी डालकर दो पानी डालने के बाद हमें सब्जी अच्छी तरह से चला कर प्रेशर कुकर का ढक्कन लगा देना चाहिए और दो सीटें आने पर हमें गैस बंद कर देनी चाहिए जब प्रेशर कुकर की सीटी निकल जाए तो हमें आलू हाथ से देखना चाहिए कि वह गल गया है तो हमारी आलू टमाटर की रसेदार सब्जी तैयार है ऊपर से इसमें थोड़ा सा गरम मसाला और बारीक कटा हरा धनिया डाल देना चाहिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rashmi
Rashmi @dolly001
पर

Similar Recipes