मुंबई स्टाइल दाबेली

Anjali Anil Jain
Anjali Anil Jain @anjalijain
Udaipur
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
5 सर्विंग्स
  1. 5-6पाव (होममेड)
  2. 5आलू (उबले हुए)
  3. 2प्याज़(बारीक कटा हुआ)
  4. 3हरी मिर्च(कटी हुई)
  5. 1/2 कपधनिया पत्ती
  6. 1/4 कपअनार के दाने
  7. 1 चम्मचनींबू रस
  8. 6-7 चम्मचदाबेली मसाला(होममेड)
  9. 1 कपमूंगफली के दाने(भूने हुए)
  10. 3 चम्मचनारियल पाउडर
  11. 3-4 चम्मचतेल
  12. 5-6 चम्मचइमली चटनी
  13. 3 चम्मचतिल(भूने हुए)
  14. बटर सेंकने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    मूंगफली के दाने में 3 चम्मच दाबेली मसाला डालकर नींबू का रस डालें और अच्छे से मिलाएं। इसे एक तरफ रख दें।

  2. 2

    अब फिलिंग बनाने के लिए एक कड़ाई में 3 चम्मच तेल ले कर मध्यम आंच पर 3 चम्मच दाबेली मसाला डालकर 1 मिनिट भुने । फिर इसमें 2 चम्मच इमली की चटनी मिलाएं।अब इसमें उबले हुए आलू डालकर अच्छे से मिलाएं।इसमें 1/2 कप पानी मिलाकर आलू के मसाले को हलवे जैसे बना लें।इस आलू की फिलिंग को एक गहराई वाली प्लेट में डाल लें और अच्छे से दबा के फेला लें।(1इंच मोटाई में)

  3. 3

    अब आलू की फीलिंग के ऊपर नारियल पाउडर,फिर 1 चम्मच तिल, फिर धनिया पत्ती, फिर मसाला वाला मूंगफली दाना और फिर अनार के दाने डालें।इन को अच्छे से दबा दे ताकि सब टॉपिंग आलू की फिलिंग से चिपक जाए। इसे एक तरफ रख दें। एक बर्तन में प्याज़, धनिया पत्ती व हरी मिर्च को ले कर मिलाएं।

  4. 4

    अब पाव को बीच में से एक तरफ से कट करें। इसको अंदर से थोड़ा दबाए ताकि फिलिंग भरने के लिए अच्छी जगह हो जाए। अब दोनों तरफ इमली चटनी लगाएं फिर आलू की फिलिंग को दबा के भरेंगे फिर इसके ऊपर प्याज़ और उसके बाद मसाला मूंगफली के दाने अच्छे से दबा के भरेंगे।

  5. 5

    अब इन फिलिंग वाले पाव को तवे पर बटर डाल कर दोनो तरफ से दबा दबा के अच्छे से सेंके और ऊपर से तिल लगा दें। गरमा गरम दाबेली सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anjali Anil Jain
Anjali Anil Jain @anjalijain
पर
Udaipur
I m just trying to understand the chemistry of spices 😋🤗
और पढ़ें

Similar Recipes