पिटौर कि सब्जी

Amit Singhal
Amit Singhal @cook_23204784
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपबेसन पिटौर बनाने के लिये
  2. 1/2 चम्मचलाल मिर्ची
  3. 1/2 चम्मचहल्दी
  4. 1/2 चम्मचजीरा और एक हरी मिर्ची
  5. सब्जी के लिये
  6. तेल , चुट्की हिंग
  7. 3-4टमाटर को पीसकर रख लेंगे
  8. 1/2 चम्मचजीरा, लाल मिर्च, धनिया, एक चौथाई चम्मच हल्दी
  9. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  10. 1 कपदही ले उसको फैट के इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर तैयार कर ले

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पिटौर बनाने के लिए 1 कप बेसन लेंगे उसमें एक चम्मच लाल मिर्ची आधा चम्मच हल्दी आधा चम्मच जीरा एक हरी मिर्ची बारीक कटी हुई मिला लेंगे, उसमें आप स्वादानुसार नमक को मिला लें। अब इसमें धीरे-धीरे एक कप पानी डालते हुए मिक्स करेंगे ताकि उसमें कोई लम्स ना रहे कोई गिल्टी ना रहे धयान रखै 1 कप बेसन के लिए हमको धीरे धीरे करके 2 १/२ (ढाई) कप पानी मिलाना होगा

  2. 2

    अब अब एक कढ़ाई या पेन में 1 टेबलस्पून तेल ले उसमें दो चुट्की हींग मिला दे, हींग के भुरे होने पर गैस को धीमे कर बेसन का घोल डालें और उसे लगातार चलाते रहें

  3. 3

    इस बीच एक थाली में तेल लगा कर अलग रख दे।जब हमारा बेसन एकदम चिकना गाढ़ा हो जाये तब गैस बंद करके 1 मिनट और चलाइए फिर थाली में इसको निकाल लें और इसको पतला आधा इंची मोटे के रूप में फैला लें ठंडा होने दे

  4. 4

    जब ये ठंडा हो जाये तो इस्को किसी भी आकार में काट ले । 1 कप दही ले उसको फैट के इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर तैयार कर ले

  5. 5

    अब एक कड़ाई या पैन में एक बड़ा चम्मच तेल ले गरम होने पर २ चुटकी हींग, आधा चम्मच जीरा, आधा चम्मच लाल मिर्च, एक चम्मच धनिया, एक चौथाई चम्मच हल्दी, एक चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर मसाले को अच्छे से भून लें। जब मसाला हमारा भुन जाए तो उसमें टमाटर का पेस्ट डाल देंगे और उसको अच्छे से पकाये जब तक तेल ऊपर आ जाए तब इसमें आधा गिलास पानी डालकर उबाल आने तक और पकाएं

  6. 6

    अब इसमें दही थोड़ा सा डाल कर धीमी गैस में चलाते रहेंगे और फिर उबाल आने पर फिर थोड़ा सा दही मिलाते जाएंगे इस तरह पूरा दही डाल देंगे जब उबाल आ जाए तब आधा गिलास पानी उसमें और डाल देंगे और नमक स्वाद अनुसार मिला दे उबाल आने पर जो पिटौर हमने तैयार करके रखा हुआ है उसको इसमें डाल दें

  7. 7

    इसको १- 1:30 मिनट तक पकने दीजिए उसके बाद इसको किसी बर्तन में निकाल ऊपर से धनिया डालकर सजा दे, आप खाने के लिए तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Amit Singhal
Amit Singhal @cook_23204784
पर

कमैंट्स (4)

Similar Recipes