बीटरूट पॉप्सिकल (Beetroot Popsicle recipe in Hindi)

Neelima Rani
Neelima Rani @cook_13318038
New Delhi
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट।
6 लोगों के लिए।
  1. 1चुकंदर -
  2. 1/4 कपनींबू का रस
  3. 1/4 कपचीनी
  4. 1/2 चम्मच या स्वादानुसार काला नमक
  5. 1/2 चम्मचचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

२० मिनट।
  1. 1

    चुकंदर को छीलकर टुकड़ों में काट लें।

  2. 2

    अब इन टुकड़ों में एक गिलास पानी डाल कर चुकंदर के गलने तक पकाएं।

  3. 3

    ठंडा करके पीस लें, फिर छान ले।

  4. 4

    अब इसमें २ गिलास पानी, चीनी, नींबू का रस, काला नमक और चाट मसाला डालकर अच्छे से मिलाएं।

  5. 5

    इस मिश्रण को पॉप्सिकल मोल्ड में डालकर ७-८ घंटे के लिए फ्रिजर में जमने के लिए रख दें।

  6. 6

    ८ घंटे बाद फ्रिजर से निकाल कर मोल्ड से बाहर निकाल लें।

  7. 7

    थोड़ा काला नमक और चाट मसाला छिड़क कर मजे से खाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neelima Rani
Neelima Rani @cook_13318038
पर
New Delhi

Similar Recipes