आलू का पराठा (Aloo ka paratha recipe in Hindi)

Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
लखनऊ
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपआटा
  2. 4-5आलू
  3. 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  4. 1/2 चमचगर्म मसाला
  5. 1 छोटा टुकड़ा अदरक
  6. 6-7कली लहसुन
  7. आवश्यकता अनुसारघी
  8. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ता
  9. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलू को उबाल कर ठंडा करके छील कर मैश कर लीजिये

  2. 2

    अब मैश किये आलू मे हरीमिर्च अदरक लहसुन का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, गर्म मसाला, नमक और कटी हुई धनिया पत्ती डाल कर सबको अच्छे से मिक्स कर दीजिये ये मिश्रण पराठों मे भरने के लिए तैयार है

  3. 3

    अब आटा मे थोड़ा सा नमक, घी डाल कर आटा गुँथ लीजिये और 15मिनट के लिए कवर करके रख दीजिये

  4. 4

    अब आटे से एक बराबर गोले बनाकर रख लीजिये फिर एक एक गोले को बेलन से बेल कर उसमे आलू का मिश्रण डाल के सभी तरफ से बंद कर दीजिये और हाथों से चपटा करके फिर हल्के हाथों से बेलन से बेल लीजिये

  5. 5

    अब तवा गर्म करके थोड़ा उसपर पराठा डाल दीजिये एक तरफ सिक जाने के बाद दूसरी तरफ पलट कर घी लगाकर सेंक लीजिये फिर दूसरी तरफ भी घी लगाकर सेंक लीजिये इसी तरह हम सभी परांठे बना कर सेंक लेगे

  6. 6

    अब आलू के परांठे तैयार है इसे दही, रायता या अचार के साथ सर्व कीजिये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
पर
लखनऊ

Similar Recipes