तवा सब्जी (Tawa Sabzi recipe in Hindi)

Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
Jodhpur (Rajasthan)

#Subz
ये सब्जी शादियों की जान है, मीठा खाने के बाद सब इस सब्जी की तरफ ही जाते है,अभी शादियों में नही जा रहे है तक मैने घर पर ही ये स्वादिष्ट और सब की फ़ेवरिट सब्जी

तवा सब्जी (Tawa Sabzi recipe in Hindi)

#Subz
ये सब्जी शादियों की जान है, मीठा खाने के बाद सब इस सब्जी की तरफ ही जाते है,अभी शादियों में नही जा रहे है तक मैने घर पर ही ये स्वादिष्ट और सब की फ़ेवरिट सब्जी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घण्टा
4-5 लोगो के लिय
  1. 15-16भिन्डी
  2. 4-5छोटे आलू
  3. 4शिमला मिर्ची
  4. 100 ग्रामगोभी
  5. 10टमाटर
  6. 20-25कलिया लहसुन
  7. 2प्याज़
  8. 10-15काजू
  9. 200 ग्रामपनीर
  10. आवश्यकतानुसार तेल
  11. 6 टी स्पूनदही
  12. स्वादनुसारनमक
  13. 2 टी स्पूनलाल मिर्च
  14. 1/4 टी स्पूनहल्दी
  15. 3 टी स्पूनधनिया पाउडर
  16. आवश्यकतानुसार कसूरी मेथी

कुकिंग निर्देश

1 घण्टा
  1. 1

    ग्रेवी के लिए:- 6 टमाटर,प्याज़, लहसुन और काजू को मिक्सी में पीस ले। एक पैन में तेल गरम कर ये पिसा हुआ पेस्ट डाल दे। इस को खूब भून कर सब मसाले डाल कर दही डाल कर बहुत अच्छा पका लें। और थोड़ा पानी डाल कर ग्रेवी बना ले।

  2. 2

    पनीर को घीस ले और नमक और लाल मिर्च डाल कर मसाला बना ले।

  3. 3

    सब्जियों को एक पैन में तेल ले कर अलग अलग शैलो फ्राई करें। अब सब सब्जियों में कट लगा कर मसाला fill करे,टमाटर,आलू और शिमला मिर्च को बीच से खोकला कर मसाला fill करे।

  4. 4

    अब सब सब्जियों को तवे के चारों तरफ जमा ले और बीच मे ग्रेवी डाल दे,अब जो भी सब्जी लेनी हो वो ग्रेवी में मिक्स कर सर्व करें।

  5. 5

    आप इस मे और भी सब्जियां ले सकते है,जीसे बैंगन, लौकी,करेला, तुरई, बेबी कॉर्न आदि।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
पर
Jodhpur (Rajasthan)
Follow me on instagram at cook_with_vandana 👩‍🍳
और पढ़ें

Similar Recipes