बैगन, आलू टमाटर की सूखी सब्जी (Baingan,aloo tamatar ki sukhi sabzi recipe in Hindi)

Soni Suman
Soni Suman @cook_21102746
हैदराबाद

बैगन, आलू टमाटर की सूखी सब्जी (Baingan,aloo tamatar ki sukhi sabzi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामबैगन
  2. 1आलू
  3. 4टमाटर
  4. 1/2 कपतेल
  5. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/2 चम्मचजीरा और मेथी
  8. 1तेजपत्ता
  9. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचमिर्ची पाउडर
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू बैगन को काटकर धो ले. बैगन को काटने की बाद 30मिनट पानी मे डालकर रखे. टमाटर को लम्बा लम्बा काट ले. प्याज़ को बारीक़ काट ले. 1टमाटर को पीस कर पेस्ट बना ले

  2. 2

    कड़ाही मे 2चम्मच तेल डाले उसमे आलू और बैगन को फ्राई कर l

  3. 3

    कड़ाही मे तेल डाले उसमे मेथी, जीरा, तेजपत्ता, कसूरी मेथी डाले, प्याज़ डालकर भुने 2मिनट फिर अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर भुने फिर टमाटर पेस्ट और नमक डालकर ढ़क देख ज़ब मसाला से तेल छूटने लगे तब आलू बैगन को डाले और 10मिनट पकाये फिर कटे हुए टमाटर को डालकर 10 से 20मिनट पकाये.... धनिया पत्ता डालकर ढ़क दे. फिर सर्व करे

  4. 4

    अगर आपको ग्रेभि चाहिए तो पानी डालकर 5मिनट और पकाये l

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Suman
Soni Suman @cook_21102746
पर
हैदराबाद
मुझे खाने से ज्यादा खाना बनाना , नये नये रेसिपी सीखना औऱ बनाना बहुत पसंद है l 🤗😘🤗
और पढ़ें

Similar Recipes