लौकी की सब्जी (Lauki ki sabzi recipe in Hindi)

Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
Noida
शेयर कीजिए

सामग्री

८-१० मिंट्स
३-४ लोग
  1. 1छोटी लौकी
  2. 1-2साबुत लाल मिर्च
  3. 1 चम्मचअदरक कटी हुई
  4. 1/2 छोटी चम्मचमेथी दाना
  5. 1/4 छोटी चम्मचजीरा
  6. 1/4 छोटी चम्मचराई
  7. 1टमाटर
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  11. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 2-3 चम्मचतेल
  14. स्वादानुसारधनिया पत्ती सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

८-१० मिंट्स
  1. 1

    सबसे पहले लौकी को छील कर धो ले। अब इसके लंबे पलते आकर में काट ले। अब टमाटर को छोटे टुकड़े में काट ले।

  2. 2

    एक कड़ाही में तेल डाल कर गरम होने दे।अब इसमें जीरा, मेथी, लाल मिर्च,राई को डाल कर भूनें। फिर इसमें अदरक और कटे हुए टमाटर को भी डाल दे।अब इसमें मसाले डाल कर १-२ चम्मच पानी डाल कर भूनें।

  3. 3

    मसाले जब भून कर तेल छोड़ने लगे तब इसमें लौकी को डाल कर इसमें नमक डाल दे और इसको ढक कर ५-६ मिंट्स तक धीमी आंच पर पकने दें।३-४ चम्मच पानी डाल देंगे। ये सब्जी सूखी ही बनती है। इसमें ज्यादा पानी नहीं डालना है।

  4. 4

    अब एक बार लौकी को देख ले अगर वो पक गया हो तो इसको किसी प्लेट में निकाल लेंगे। अब इसके ऊपर से धनिया पत्ती से सजा दे।

  5. 5

    आप इस सब्जी को रोटी, पराठे के साथ सर्व करें। ये बहुत ही झ्ट से बन जाती है और बहुत स्वादिष्ट लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
पर
Noida

Similar Recipes