स्टीम संदेश (Steam sandesh recipe in Hindi)

Anshula Agnihotri
Anshula Agnihotri @cook_24372987
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
2 लोग
  1. 2 लीटरमिल्क
  2. 4लेमन जूस
  3. 4-5इलायची पाउडर
  4. 1/4 कपमिल्क
  5. 6 स्पूनशुगर पाउडर
  6. 1 स्पूनघी
  7. 2 स्पूनकेसर थ्रेड
  8. 3 कपपानी स्टीम के लिए

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    सब से पहले एक टपले में मिल्क डाल कर उबले कर ले फिर, ५ मिनट ठंडा कर के लेमन जूस डाले और इस पनीर को छान ले और फिर पनीर को ग्राइंडर में डाल।कर ग्रैंड करे फिर मिल्क एड करे और शुगर पाउडर डाल कर स्मूथ पेस्ट बना लें

  2. 2

    एक ट्र में घी से ग्रीस कर के ये पेस्ट डाल दे और केसर थ्रेड डाले और अब स्टीमर में स्टीम।कर ले ३० मिनट लो से मीडियम फ्लेम पर करना है।

  3. 3

    स्टीम।हुए है की नहीं चेक करने के लिए एक चाकू डाल कर दखे क्लीन आना चाहिए तो ये रेडी है फिर इस को ३० मिनट के लिए फ्रिज करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anshula Agnihotri
Anshula Agnihotri @cook_24372987
पर

Similar Recipes