रसावर (Rasavar recipe in Hindi)

Aparna Surendra
Aparna Surendra @aparna_yadav
कोटा, राजस्थान

#india2020
रसावर एक समय का बहुत ही प्रचलित व्यंजन था जिसे चावल और गन्ने के रस से बनाया जाता था। अपने बचपन में जब भी गाव जाती थी तब मेरी दादी मुझे अक्सर बनाकर खिलाती थी।आज मैंने भी रसावर बनाया है मगर गन्ने के रस की बजाय गुड़ से। वैसे गुड़ भी गन्ने के रस से ही बनता है और इससे इसके स्वाद में कोई भी कमी नहीं पड़ता।

रसावर (Rasavar recipe in Hindi)

#india2020
रसावर एक समय का बहुत ही प्रचलित व्यंजन था जिसे चावल और गन्ने के रस से बनाया जाता था। अपने बचपन में जब भी गाव जाती थी तब मेरी दादी मुझे अक्सर बनाकर खिलाती थी।आज मैंने भी रसावर बनाया है मगर गन्ने के रस की बजाय गुड़ से। वैसे गुड़ भी गन्ने के रस से ही बनता है और इससे इसके स्वाद में कोई भी कमी नहीं पड़ता।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. 150 ग्रामगुड़
  2. 1/2 कटोरीचावल
  3. 2गिलास पानी
  4. कुछकटे हुए मेवे

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल को धुल लें और 10 मिनट रख दें ताकि चावल फूल जाए।

  2. 2

    अब एक बड़े बर्तन में 1 गिलास पानी डालकर गरम होने को रखें। अब इसमें गुड़ डाल दें और घुलने दें।

  3. 3

    जब गुड़ घुल जाए तब इसमें चावल और 1 गिलास पानी और डाले फिर मिला लें। अब इसे ढक कर 15 मिनट पकने दें और बीच - बीच में 2-3 बार चलाते रहे। इसे एकदम सुखाना नहीं है खीर की तरह थोड़ा पतला रखना है। जब रसावर पक जाए फिर एक कटोरे में निकाल लें और ऊपर से मेवे से सजा दें। तो लीजिये तैयार है रसावर।

  4. 4

    आप चाहें ऐसे ही परोस सकते हैं, वैसे इसका असली मज़ा तो दूध में मिलाकर खाने में आता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Aparna Surendra
Aparna Surendra @aparna_yadav
पर
कोटा, राजस्थान
मैं एक टीचर होने के साथ-साथ हाउसवाइफ भी हूँ। मुझे क्रिएटिविटी करना बेहद पसंद है। खाना बनाना मेरी पहली पसंद है। मैं कही भी जाती हूँ अगर मुझे कोई नयी डिश दिखती है तो मैं उसे अपने घर पर जरूर बना कर ट्राई करती हूँ। मुझे खाना खाना भी पसंद है, बनाना भी और दुसरो को खिलाना भी।
और पढ़ें

Similar Recipes