झिलिया खुरमा (jhiliya khurma recipe in Hindi)

Nilima Kumari
Nilima Kumari @chef_Nilima__Kumari

#ebook2020
#6state
झिलिया(खुरमा) (गेहूँ के आंटे और चीनी से बने हुए)
जब भी खाना खाने के बाद कुछ मीठा खाने को मन हो बस इसे पहले से बनाकर स्टोर करके रख लें , और खुद भी मुँह मीठा करते रहें और कराते भी रहें ,पर इसके लिए पहले रेसिपी तो देखनी ही होगी , तो चलिए रेसिपी को देखते हैं और इंजॉय करते हैं

झिलिया खुरमा (jhiliya khurma recipe in Hindi)

#ebook2020
#6state
झिलिया(खुरमा) (गेहूँ के आंटे और चीनी से बने हुए)
जब भी खाना खाने के बाद कुछ मीठा खाने को मन हो बस इसे पहले से बनाकर स्टोर करके रख लें , और खुद भी मुँह मीठा करते रहें और कराते भी रहें ,पर इसके लिए पहले रेसिपी तो देखनी ही होगी , तो चलिए रेसिपी को देखते हैं और इंजॉय करते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10लगभग
  1. 500 ग्रामगेहूँ का आटा
  2. 400 ग्रामचीनी
  3. आवश्यकतानुसाररिफाइन्ड तेल
  4. 1 चम्मचसौंप
  5. 4-5इलायची पाउडर/ताज़ी कुटी हुई
  6. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आंटे को किसी बड़े बरतन में लें और उसमें मोयम(जैसे ठेकुआ में देते हो ना बस उसी तरह) और सौंप को देकर आंटे को अच्छे से मिला लें और फिर धीरे-धीरे करके पानी को दें और आंटे को अच्छे से मिला लें, नोटः पर यहाँ ध्यान रखने की बात है कि आंटा ना ज्यादा टाइट और ना ज्यादा मुलायम हों, अब आंटे से छोटी -छोटी या अपने ईक्षा अनुसार लोई को लें और उनमें मलन देते हुए गोल -गोल रसगुल्ले जैसे आकार देते हुए बना लें

  2. 2

    और अब एक कढ़ाई को गर्म करें और उसमें तेल को दें, जब तेल गर्म हो जाये तो इस तेल में सभी गुल्लियों को दें और भूरा होने तक तल लें और एक बरतन में निकाल लें

  3. 3

    अब एक दूसरे कढ़ाई में चीनी को दें और अपने अंदाज से पानी को दें और साथ में इलायची पाउडर को भी दें और चाशनी को गाढ़ी होने तक पका लें, फिर चाशनी में तले हुए झिलिये को दें और 3-4 मिनट तक उसी चाशनी में चलाते हुए पकायें और अब गैस को बंद कर दें, अब कढ़ाई को नीचे उतारें और फिर 5-6 मिनट के लिए चम्मच से चलाते रहें, आप देखेंगे की झिलिया के ऊपर चीनी बिल्कुल सेट होते हुए सुख जायेंगे, जैसा की आप फोटो में देख पा रहे हो, अब आपके झिलिया(खुरमा) बनकर बिल्कुल तैयार हैं, अब आआप इसे ठंढे होनी दें,

  4. 4

    जब झिलिया (खुरमा)ठंढे हो जाएं तो स्टोर कर किसी एयर टाइट कंटेनर में रख लें,और अब आप किसी भी टाइम में झिलिया को एन्जॉय करें, और कराते भी रहें, अब सभी को सर्व करें, बच्चे तो बहुत ही खुश हो जाते हैं इन्हें खाकर । तो बस अब सभी मिलकर एन्जॉय करें ।धन्यवाद ।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nilima Kumari
Nilima Kumari @chef_Nilima__Kumari
पर

Similar Recipes