आलू चना (Aloo chana recipe in Hindi)

Er Shalini Saurabh Chitlangya
Er Shalini Saurabh Chitlangya @Cookwith_shalini
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2कच्चे आलू बड़े कटे
  2. 100 ग्रामचना रात भर भिगोया हुआ
  3. 1प्याज बारीक कटा
  4. 1टमाटर कट
  5. आवश्यकतानुसार मीठी नीम
  6. 1 चम्मचराई जीरा तिल्ली
  7. 1/2 चम्मचहल्दी
  8. 1/2 चम्मचनमक
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  12. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  13. 2 चम्मचतेल
  14. 2 बाउल पानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को बड़ा काट ले

  2. 2

    कुकर में तेल गरम करे और राई जीरा तिल्ली मीठी नीम डाले

  3. 3

    अब प्याज़ और आलू चना डाले

  4. 4

    अब टमाटर डाले

  5. 5

    सारे सूखे मसाले डाले

  6. 6

    अब पानी डाले और 3 सिटी ले और फिर धीमी आंच पे 5 मिनेट पकाये

  7. 7

    अब कुकर खुलने के बाद आलू को हल्का हल्का मसाला कर झोल गाढ़ा करे

  8. 8

    गर्म परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Er Shalini Saurabh Chitlangya
पर

Similar Recipes