पंजाबी कड़ी पत्ते पकोडा (punjabi kadi patte pakoda recipe in Hindi)

janhavi ugale
janhavi ugale @cook_26076810
Nallasopara, Palghr,maharashtra
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 3 कपबेसन
  2. 2 कपखट्टी मिट्टी दही
  3. 1 चम्मचलहसुन और अदरक की पेस्ट
  4. 4कटी हुई मिर्च
  5. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 3सूखी लाल मिर्च
  7. 1/4हींग
  8. 2-3कडी पत्ता के पत्ती
  9. 2 चम्मचजीरा पाउडर
  10. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 2 चम्मचहलदी
  12. 1वाटी हरा धनिया
  13. 3कटी हुई प्याज
  14. 1 चम्मचअजवाइन
  15. 1 चम्मचबेकिंग सोडा
  16. 1/2 चम्मचजीरा
  17. 1/2 चम्मचराई
  18. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    1 कप बेसन और 2 कप दहीेअच्छेसेे मिलाकर उसमे लहसुन और अदरक की पेस्ट 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छेसे मिलाना है, 5 कप पानी डालकर मिश्रण का घोल करेंगे ।

  2. 2

    कढ़ी बनाने के लिए गैस पर कढ़ाई चढ़ाकर गरम होने के बाद 2 टेबल स्पून तेल डालकर गरम होने के बाद 1/2 टी स्पूनजीरा,राई, 3 सूखी लाल मिर्च, 1/4हींग, कडिपते के पतिया डालना हैं और मिडियम आंच पर रखना है।

  3. 3

    अभी धीरे धीरे मिश्रण के घोल को डालना हैं।

  4. 4

    कढ़ी को मिडियम आंच पर गाढ़ी होने तक पकाना है,जब तक बेसन की कच्चे स्मेल पूरी तरह निकल जाए,थोड़ी थोड़ी देर उसको चलाना है, स्वास्वादानुसार नमक डालेंगे ।

  5. 5

    पकोडे बनाने के लिए हमे एक बर्तन में 3 कटी हुई प्याज, 2कप बेसन,1/2 टी स्पून हल्दी, 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर, 1/4 टी स्पून अजवाइन,4 कटी हुई मिर्च, बेकिंग सोडा, नमक डालकर उसका मिश्रण करना है।

  6. 6

    पकोडे तलने के लिए कढ़ाई में तेल गरम करने के लिए ।

  7. 7

    तेल गरम होने के बाद 1-1पकोडे को तेल में तलने के लिए डालेंगे, मिडियम आंच पर सुनहरे होने तक तलना है, अभी। सारे पकोडे को कढ़ी में डालेंगे ।

  8. 8

    पकोडे को डालने के बाद हमें मिडियम आंच पर 10मिनट तक पकाना है ।

  9. 9

    हमारी पंजाबी दही पकोडे तयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
janhavi ugale
janhavi ugale @cook_26076810
पर
Nallasopara, Palghr,maharashtra
मै एक कॉलेज की विद्यार्थी हूँ । मुझे नयी रेसीपी बनाना बहुत अच्छा लगता है ।
और पढ़ें

Similar Recipes