ढोकला पनीर सैंडविच (dhokla paneer sandwich recipe in Hindi)

Chef Jatin Singh
Chef Jatin Singh @cook_26426747
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
2-4 लोग
  1. 1 कटोरीदही
  2. 1लेमन जूस
  3. 2 चम्मचसुगर
  4. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 8-10 चम्मचऑयल
  6. स्वादानुसार नमक
  7. 1 कटोरीबेसन
  8. 1कटोरीरावा
  9. 100 ग्रामपनीर
  10. 1/2 चम्मचराई
  11. 10-15करी पत्ते
  12. आवश्यकतानुसारमीठा चटनी
  13. आवश्यकतानुसारखत्ता चटनी
  14. आवश्कता अनुसारडो और स्टीम के लिए पानी
  15. 1पैकेट ईनो
  16. 4-5ग्रीन चिली

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    1 बोल रावा 1/2 बोल पानी 1/2 दही 1/2 टेबल स्पून शुगर1/2 टेबल स्पून लेमन जूस नमक स्वादानुसार.

  2. 2

    मिला के 10-15 मिनट टक रेस्ट दे.

  3. 3

    1 बोल में बेसन 1/2 बोल दही 1/2 बोल पानी 1/2 टेबल स्पून शुगर1/2 टेबल स्पून लेमन जूस 1/2 हल्दी पाउडर नमक स्वादानुसार.

  4. 4

    मिला के 10-15 मिनट टक रेस्ट दे.

  5. 5

    15 मिनट बाद आधा ईनो का पैकेट और 2 टेबल स्पून ऑयल डाल के अच्छा से बैटर बना ले.

  6. 6

    15 मिनट बाद आधा ईनो का पैकेट और 2 टेबल स्पून ऑयल डाल के अच्छा से बैटर बना ले.

  7. 7

    जिस बर्तन में बना हो. उसमे रेफइंड ऑयल लगा ले.

  8. 8

    उसके बाद उस में अपना बैटर डाल दे.

  9. 9

    जिसमें स्टीम करना है. उसमे Stand रख के पानी डाल दे 1 गिलास. 15-20 मिनट टक स्टीम होने दे.

  10. 10

    15 - 20 मिनट बाद उसे चेक कर ले.

  11. 11

    ठंडे हो जाने पर उन्हें प्लेट पर निकाल ले.

  12. 12

    उसके बाद उस पर वन साइड मीठा चटनी वन साइड खत्ता चटनी लगा ले.

  13. 13

    उसके बाद उस पर पनीर के पीस lga दे.

  14. 14

    इक पैन गर्म कर के. उसमे 2 टेबल स्पून रेफइंड ऑयल डाल के उसमे राई ग्रीन चिली करी पत्ते और 1/2 टेबल स्पून शुगर1/2 टेबल स्पून लेमन जूस 1/2 बोल पानी डाल के पका ले.

  15. 15

    ताड़के को ठंडे होने के बाद ढोकला के उपर डाल दे.

  16. 16

    फिर उसे नारियल पाउडर चटनी डाल के सर्व करे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chef Jatin Singh
Chef Jatin Singh @cook_26426747
पर

Similar Recipes