तवे पर पूरी मछली मसाला

@ Chef Lata Sachdev .77
@ Chef Lata Sachdev .77 @nitya7066
Raipur

#Gharelu
मछली बहुत ही फायदेमन्द है ।हमारे शरीर के लिये । वो हमारे स्कीन और बालो के लिये ,और भी बहुत गुण है। उसमे

तवे पर पूरी मछली मसाला

1 कमेंट

#Gharelu
मछली बहुत ही फायदेमन्द है ।हमारे शरीर के लिये । वो हमारे स्कीन और बालो के लिये ,और भी बहुत गुण है। उसमे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट ।
2 लोग ।
  1. 2 मछली
  2. 8लहसुन कली
  3. 1 कटोरीहरा लहसुन
  4. 1 कटोरीहरा धनिया
  5. 3हरी मिर्च
  6. 1 चमचनमक
  7. 1 चमचहल्दी
  8. 2 चमचधनिया
  9. 8 चमचसरसो तेल
  10. 1निम्बु का रस

कुकिंग निर्देश

30 मिनट ।
  1. 1

    सबसे पहले मछली को लम्बाई से सीधा कटवा ले ।फिर धो कर नमक और हल्दी और निम्बु का रस डाल कर आधा घण्टा रख दे ।

  2. 2

    अब मिक्सी मे हरी लहसुन,धनिया पत्ता और हरी मिर्च और 8 लहसुन की कलियां डाल कर पीस ले ।फिर उस मसाले मे 1 चमच नमक,1/2 चमच हल्दी,1 चमच लाल मिर्च और 1 1/2 चमच धनिया पीसा और 4 चमच तेल मिला ले ।

  3. 3

    अब ये मसाले मछली के उपर लगाये चारो पीसे मे अच्छे से लगाये और तवे पर 4 चमच तेल डाले फिर ये मसाले वाली मछली को रखे सेकने ।

  4. 4

    पहले मछली को दोनो उपर वाले साईड सेके फिर पलटे ।जैसा चित्र मे है ।

  5. 5

    अब खोल कर दोनो तरफ सेके ।जब मसाला अच्छे से शेक जाये तब फिर से पलटा कर दुसरी तरफ भी सेके ।टेस्टी मछली तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@ Chef Lata Sachdev .77
पर
Raipur

Similar Recipes