दीवाली स्पेशल थाली (Diwali special thali recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#tyohar
दीवाली सकारात्मक ऊर्जा से भरा उमंगो वाला त्योहार हैं .सभी इस त्योहार को मना कर आन्तरिक खुशी महसूस करते हैं .भारतवर्ष में मनाए जाने वाले सभी त्यौहारों में दीपावली का सामाजिक और धार्मिक दोनों दृष्टि से अत्यधिक महत्त्व हैं .
हम गृहणियां दीवाली के कई दिन पूर्व से ही तरह- तरह के पकवान खूब जोश और लगन से बनाना शुरू कर देती हैं.उसमें कई तरह के व्यंजन होते हैं .एक तो वह जो सूखे होते हैं और बहुत दिनों तक आराम से चल जाते हैं और दूसरे तरह के वह व्यंजन जो हम उसी दिन ताजा - ताजा बनाते और खाते हैं .
मैंने दीवाली स्पेशल थाली तैयार की हैं जिसका मुख्य आकर्षण "जिमीकंद की सब्जी " हैं ,जो दीपावली पर विशेष तौर से बनायी जाती हैं साथ में "सफेद ग्रेवी वाली पनीर की सब्जी","मसाला काशीफल" और "मावा गुझिया" हैं .इस थाली में 2 तरह की गीली सब्जी और 2 तरह की सूखी सब्जी को सम्मिलित किया हैं .साथ में रायता, फ्राई चावल ,सलाद और मीठे में गुझिया को सम्मिलित किया हैं .

दीवाली स्पेशल थाली (Diwali special thali recipe in Hindi)

#tyohar
दीवाली सकारात्मक ऊर्जा से भरा उमंगो वाला त्योहार हैं .सभी इस त्योहार को मना कर आन्तरिक खुशी महसूस करते हैं .भारतवर्ष में मनाए जाने वाले सभी त्यौहारों में दीपावली का सामाजिक और धार्मिक दोनों दृष्टि से अत्यधिक महत्त्व हैं .
हम गृहणियां दीवाली के कई दिन पूर्व से ही तरह- तरह के पकवान खूब जोश और लगन से बनाना शुरू कर देती हैं.उसमें कई तरह के व्यंजन होते हैं .एक तो वह जो सूखे होते हैं और बहुत दिनों तक आराम से चल जाते हैं और दूसरे तरह के वह व्यंजन जो हम उसी दिन ताजा - ताजा बनाते और खाते हैं .
मैंने दीवाली स्पेशल थाली तैयार की हैं जिसका मुख्य आकर्षण "जिमीकंद की सब्जी " हैं ,जो दीपावली पर विशेष तौर से बनायी जाती हैं साथ में "सफेद ग्रेवी वाली पनीर की सब्जी","मसाला काशीफल" और "मावा गुझिया" हैं .इस थाली में 2 तरह की गीली सब्जी और 2 तरह की सूखी सब्जी को सम्मिलित किया हैं .साथ में रायता, फ्राई चावल ,सलाद और मीठे में गुझिया को सम्मिलित किया हैं .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग1घंटा45मिनट
3 सर्विंग
  1. जिमीकंद की सब्जी(सूरन)की सामग्री..... 👉👉
  2. 250 ग्रामजिमीकन्द
  3. 1प्याज
  4. 4लहसुन,1 टुकड़ा अदरक,1 बड़ी इलायची,1 लौंग,1 दालचीनी का पेस्ट
  5. 1टमाटर
  6. 1 टी स्पूनजीरा, 1 पिंच हींग
  7. 1/2 चम्मचहल्दी, 1/2 चम्मच देगी लालमिर्च
  8. 1/2 चम्मचधनिया पावडर
  9. 1/2 चम्मचअमचूर पावडर
  10. हरी धनिया बारीक कटी,जरुरत के अनुसार
  11. नमक स्वाद के अनुसार
  12. तेल जरुरत के अनुसार
  13. सफेद ग्रेवी वाली पनीर की सब्जी.....👉👉
  14. 250 ग्रामपनीर
  15. 1बड़ा प्याज
  16. 4लहसुन,1 टुकड़ा छोटा अदरक,1 हरी मिर्च
  17. 2 चम्मचखसखस
  18. 7-8काजू
  19. 5-6बादाम
  20. 1 कपदूध
  21. 2 चम्मचफ्रेश मलाई (ऐच्छिक)
  22. 1बड़ी इलायची, 2 छोटी इलायची, 1 लौंग, 1 टुकड़ा दालचीनी
  23. 1/2 टी स्पूनपिसा गरम मसाला
  24. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  25. 1 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स (ऐच्छिक)
  26. नमक स्वाद के अनुसार
  27. 2 चम्मचबटर
  28. 1 चम्मचतेल
  29. हरी धनिया, बारीक कटा हुआ
  30. मसाला काशीफल सब्जी (कद्दू).....👉👉
  31. 250 ग्रामकाशीफल (कद्दू)
  32. 1बड़ा आलू
  33. 1 छोटाप्याज
  34. 1 छोटाटमाटर
  35. 1 चम्मचअदरक लहसुन,बारीक कटा
  36. 1 चम्मचपंचफोरन मसाला (मंगरैल, मेथी,सौंफ,सरसों,जीरा)
  37. 1पिंच हींग
  38. 1/2 चम्मचधनिया पावडर
  39. 1/2 चम्मचसब्जी मसाला, 1 टी स्पून हल्दी पावडर
  40. 1/2लालमिर्च पावडर
  41. 4 चम्मचसरसों का तेल
  42. 1/2 टी स्पूनचीनी (ऐच्छिक)
  43. नमक स्वाद के अनुसार
  44. हरी धनिया (बारीक कटा)जरुरत के अनुसार
  45. बूंदी रायता.......👉👉
  46. 1 कपगाढ़ी दही
  47. 1/3 कपबूंदी
  48. 1 चम्मचअनार
  49. 1/2 चम्मचपीसी चीनी
  50. 1/3 टी स्पूनकालीमिर्च पावडर
  51. 1/3 टी स्पूनकाला नमक
  52. सादा नमक स्वाद के अनुसार
  53. पालक बैगन साग सब्जी....👉👉
  54. 1/2गड्डी पालक
  55. 1/2 कपकटे हुए बैंगन
  56. 1 छोटाटमाटर (बारीक कटा)
  57. 1 छोटाआलू, पीस में कटा हुआ
  58. 1हरी मिर्च बारीक कटा
  59. 2कली लहसुन बारीक कटा
  60. 1 टी स्पूनपंचफोरन
  61. 1/3 टी स्पूनहल्दी
  62. 1पिंच हींग
  63. 1/3 टी स्पूनगरम मसाला
  64. नमक स्वाद के अनुसार
  65. 3 चम्मचसरसों का तेल
  66. मावा गुझिया.....👉👉
  67. 1 कपमावा
  68. 1.5 कपमैदा
  69. 3 चम्मचरवा
  70. 2-3 चम्मचघी मोयन के लिए
  71. चीनी स्वाद के अनुसार
  72. बारीक कटे मेवे जरुरत के अनुसार - किशमिश, चिरौंजी, बादाम, काजू
  73. 1/2 चम्मचइलायची पावडर
  74. तलने के लिए घी जरुरत के अनुसार
  75. चांदी का वर्क (ऐच्छिक)
  76. चावल फ्राई की सामग्री.....👉👉
  77. 3 कपउबले बासमती चावल
  78. 2-3 चम्मचघी
  79. 1प्याज, बारीक कटा
  80. काजू जरुरत के अनुसार
  81. 1 टी स्पूनजीरा
  82. 1/3 टी स्पूनहल्दी
  83. नमक स्वाद के अनुसार
  84. पूड़ी की सामग्री....👉👉
  85. 1.5 कपगेहूँ का आटा
  86. 2 चम्मचमोयन के लिए तेल
  87. नमक बहुत हल्का स्वाद के अनुसार

कुकिंग निर्देश

लगभग1घंटा45मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम जिमीकन्द को अच्छी तरह धोकर साफ कर हाथों में तेल लगाकर बड़े टुकड़े में काट लीजिए. कई बार बिना तेल लगाएं जिमीकन्द को काटने से हाथों में खुजली होती हैंइसलिए इसे काटते समय तेल अवश्य लगाएं.अब कुकर में जिमीकंद के बड़े टुकड़े,1चम्मच अमचूर, हल्का नमक डालकर 1: सीटी लगाकर उबाल लीजिए.उबल जाने पर छील कर चित्रानुसार छोटे पीसेज में काट लीजिए.

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गर्मकर जिमीकंद के पीसेज को फ्राई कर निकाल लीजिए. अब सब्जी के लिए मसाले पीस कर तैयार कर लीजिए.इसके लिए प्याज, लहसुन,दालचीनी अदरक, बड़ी इलायची, लौंग आदि सभी को एकसाथ पिस लें.अब कढ़ाई में तेल गर्म कर हींग और जीरा डालें फिर पिसे हुए मसालों का घोल डालकर पकाएं.

  3. 3

    अब सभी मसाले हल्दी, देगी मिर्च,धनिया पावडर, अमचूर पावडर डालकर 2 मिनट तक पकाएं.अब फ्राई किए हुए जिमीकंद डाल दे और 1 मिनट और भूने.अब आवश्यकतानुसार पानी और नमक डालें.

  4. 4

    सब्जी को अब कवर कर पकाएं.जब सब्जी गाढ़ी हो जाएं तब हरी धनिया डालकर उतार लें.नोट 👉 मैंने जिमीकंद की सब्जी में हर्र नहीं डाला हैं.बहुत से लोग हर्र भी डालते हैं.

  5. 5

    सफेद ग्रेवी वाली पनीर की सब्जी के लिए काजू, बादाम, खसखस को पानी में भिगोकर रख दें.जब बादाम और खसखस फूल जाएं तब तब उसको पीस कर महीन पेस्ट बना लें.दूसरी तरफ प्याज, लहसुन के साथ सभी खड़े मसाले पीस कर तैयार कर लें.

  6. 6

    कड़ाही को गर्म कर उसमें बटर के साथ रिफाइन्ड तेल डालें इससे बटर जलता नहीं हैं.अब उसमें जीरा डालें कुछ सेकेन्ड बाद प्याज,अदरक, लहसुन और मसालों वाला पेस्ट डालकर भूनें.हमें पेस्ट को तब तक भूनना हैं, जब तक कि किनारे से तेल ना छूटने लगें.अब काजू,बादाम,खसखस वाला पेस्ट डालकर 1 से 1:30 मिनट भूनें फिर गरम मसाला और नमक डाल दें.अब दूध डालें और 1 उबाल आने तक लगातार चलाते हुए पकाएं.उबाल आने तक बराबर चलाते रहने से दूध फटता नहीं हैं.अब पनीर के पीस मिलाएं.कसूरी मेथी को क्रश कर डाल दे.

  7. 7

    पनीर ग्रेवी में अब चिल्ली फ्लेक्स और फेंटी हुई मलाई या क्रीम मिलाएं. 3 से 4 मिनट तक और पकाएं फिर हरी धनिया डालकर गैस बन्द कर दें.सफेद ग्रेवी वाली पनीर की सब्जी तैयार हैं.

  8. 8

    मसाला काशीफल की सब्जी मैंने कुकर में बनायी हैं.काशीफल और आलू को धोकर काट लें.अदरक - लहसुन को भी बारीक काट ले.प्याज और टमाटर को भी चित्रानुसार काट लें.अब कढ़ाई में सरसों का तेल गर्म करें. अब उसमें हींग जीरा डालें फिर 20 सेकेन्ड बाद अदरक- लहसुन डालें.अब पंचफोरन मसाला डालें.अब प्याज डालकर गुलाबी करें फिर टमाटर डालकर 1 मिनट भूनें.अब काशीफल और आलू मिलाए.

  9. 9

    अब सभी पिसे मसालें यथा हल्दी पावडर, धनिया पावडर, सब्जी मसाला, लालमिर्च पावडर, चीनी और नमक डालकर 2 मिनट भूनें. अब लगभग 7-8 चम्मच पानी डालकर कुकर का ढक्कन लगा दे और 1 सीटी लगाएं. फिर 5 मिनट एकदम लो फ्लेम पर पकाएं.प्रेशर रिलीज होने पर कुकर खोलें और सब्जी में हरी धनिया डालें.चटपटी मसाला काशीफल तैयार हैं.

  10. 10

    बूंदी के रायते के लिए दही को व्हीस्कर से अच्छे से फेंट ले.दही में पिसी चीनी, काला नमक,सादा नमक मिक्स करें.अब उसमें बूंदी को मिलाए.छिले हुए अनार और कालीमिर्च पावडर से गार्निश करें.

  11. 11

    पालक बैगन साग की सब्जी के लिए सभी सब्जियों को अच्छी तरह धोकर साफ कर लें. पालक,बैगन,आलू को काट लें. तड़के के लिए हरी मिर्च और लहसुन को बारीक- बारीक काट लें.कढ़ाई में सरसों का तेल गर्मकर हींग डालें फिर हरी मिर्च और लहसुन. 20 सेकेन्ड बाद पंचफोरन डालें और चटकाए.अब कटे हुए बैगन, पालक,आलू डालकर 2-3 मिनट तक पकने दें.अब टमाटर डाल दें और कवर कर पकाएं.5 मिनट बाद हल्दी, गरम मसाला और नमक डाल दें.जब सब्जी पक जाए और पानी सूख जाए तब गैस बन्द कर दें.

  12. 12

    मावा गुझिया ***
    मावा गुझिया बनाने के लिए सर्वप्रथम मैदे को छान ले.मैदे में घी और पानी डालकर पूड़ी जैसा थोड़ा सख्त पर चिकना आटा गूंथ लेगे. 30 मिनट के लिए गीले कपड़े से आटे को ढककर रख दें,जिससे कि आटा सूखे नहीं.भरावन बनाने के लिए कढ़ाही को घी से ग्रीस कर रवा गुलाबी सा भून लें.रवा को प्लेट में निकाल ले.अब कढ़ाही में खोया डालकर 3 मिनट के लिए भून लेंगे और उसे ठंडा होने दें.इसमें रवा मिला देंगे इसके बाद इसमें ड्राई फ्रूटस, इलायची पावडर और पीसी चीनी डालकर अच्छे से मिलाएं.

  13. 13

    दूसरी तरफ मैदे की लोईयां बनाकर पूरियों के आकार में बेल लें.इसके बीच में तैयार की हुई फीलिंग भरकर किनारों पर पानी लगाकर अच्छे से बंद कर दें और गुझिया का शेप दें दे.मेरे पास गुझिया वाला सांचा नहीं था इसलिए हाथ से गोठा हैं (डिजाइन) बनाया हैं.
    कढ़ाई में तेल गर्म करें और गुझिया को गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई कर लें.
    जब गुझिया पूरी तरह ठंडी हो जाए तो उस पर सजावट के लिए केसर वाला केसरिया कलर कहीं -कही डालें और चांदी के वर्क से सजाए.

  14. 14

    लज़ीज मावा गुझिया तैयार हैं.नोट 👉 मावा गुझिया मैंने 1 दिन पहले से बनाकर रख लिया था.

  15. 15
  16. 16

    चावल फ्राई ***
    चावल फ्राई के लिए पैन में घी गर्म कर जीरा डालें फिर बारीक कटे प्याज डालकर गुलाबी भून लें. काजू भी डाल दें. अब हल्दी,उबले चावल और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें.जब हल्दी पक जाएं तो गैस अॉफ कर दें, हमें ध्यान रखना हैं कि हल्दी अच्छे से पक जाएं.
    पूड़ी बनाने के लिए ***
    पूड़ी बनाने के लिए आटे में मोयन और हल्का नमक मिक्स करें.थोड़ा -थोड़ा पानी डालकर अच्छा आटा तैयार कर लें.20 मिनट के रेस्ट के बाद पूड़ी बेलकर और तलकर तैयार कर लें.

  17. 17

    दीवाली स्पेशल थाली तैयार हैं इसे सलाद के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes