दीवाली स्पेशल थाली (Diwali special thali recipe in Hindi)

#tyohar
दीवाली सकारात्मक ऊर्जा से भरा उमंगो वाला त्योहार हैं .सभी इस त्योहार को मना कर आन्तरिक खुशी महसूस करते हैं .भारतवर्ष में मनाए जाने वाले सभी त्यौहारों में दीपावली का सामाजिक और धार्मिक दोनों दृष्टि से अत्यधिक महत्त्व हैं .
हम गृहणियां दीवाली के कई दिन पूर्व से ही तरह- तरह के पकवान खूब जोश और लगन से बनाना शुरू कर देती हैं.उसमें कई तरह के व्यंजन होते हैं .एक तो वह जो सूखे होते हैं और बहुत दिनों तक आराम से चल जाते हैं और दूसरे तरह के वह व्यंजन जो हम उसी दिन ताजा - ताजा बनाते और खाते हैं .
मैंने दीवाली स्पेशल थाली तैयार की हैं जिसका मुख्य आकर्षण "जिमीकंद की सब्जी " हैं ,जो दीपावली पर विशेष तौर से बनायी जाती हैं साथ में "सफेद ग्रेवी वाली पनीर की सब्जी","मसाला काशीफल" और "मावा गुझिया" हैं .इस थाली में 2 तरह की गीली सब्जी और 2 तरह की सूखी सब्जी को सम्मिलित किया हैं .साथ में रायता, फ्राई चावल ,सलाद और मीठे में गुझिया को सम्मिलित किया हैं .
दीवाली स्पेशल थाली (Diwali special thali recipe in Hindi)
#tyohar
दीवाली सकारात्मक ऊर्जा से भरा उमंगो वाला त्योहार हैं .सभी इस त्योहार को मना कर आन्तरिक खुशी महसूस करते हैं .भारतवर्ष में मनाए जाने वाले सभी त्यौहारों में दीपावली का सामाजिक और धार्मिक दोनों दृष्टि से अत्यधिक महत्त्व हैं .
हम गृहणियां दीवाली के कई दिन पूर्व से ही तरह- तरह के पकवान खूब जोश और लगन से बनाना शुरू कर देती हैं.उसमें कई तरह के व्यंजन होते हैं .एक तो वह जो सूखे होते हैं और बहुत दिनों तक आराम से चल जाते हैं और दूसरे तरह के वह व्यंजन जो हम उसी दिन ताजा - ताजा बनाते और खाते हैं .
मैंने दीवाली स्पेशल थाली तैयार की हैं जिसका मुख्य आकर्षण "जिमीकंद की सब्जी " हैं ,जो दीपावली पर विशेष तौर से बनायी जाती हैं साथ में "सफेद ग्रेवी वाली पनीर की सब्जी","मसाला काशीफल" और "मावा गुझिया" हैं .इस थाली में 2 तरह की गीली सब्जी और 2 तरह की सूखी सब्जी को सम्मिलित किया हैं .साथ में रायता, फ्राई चावल ,सलाद और मीठे में गुझिया को सम्मिलित किया हैं .
कुकिंग निर्देश
- 1
सर्वप्रथम जिमीकन्द को अच्छी तरह धोकर साफ कर हाथों में तेल लगाकर बड़े टुकड़े में काट लीजिए. कई बार बिना तेल लगाएं जिमीकन्द को काटने से हाथों में खुजली होती हैंइसलिए इसे काटते समय तेल अवश्य लगाएं.अब कुकर में जिमीकंद के बड़े टुकड़े,1चम्मच अमचूर, हल्का नमक डालकर 1: सीटी लगाकर उबाल लीजिए.उबल जाने पर छील कर चित्रानुसार छोटे पीसेज में काट लीजिए.
- 2
कढ़ाई में तेल गर्मकर जिमीकंद के पीसेज को फ्राई कर निकाल लीजिए. अब सब्जी के लिए मसाले पीस कर तैयार कर लीजिए.इसके लिए प्याज, लहसुन,दालचीनी अदरक, बड़ी इलायची, लौंग आदि सभी को एकसाथ पिस लें.अब कढ़ाई में तेल गर्म कर हींग और जीरा डालें फिर पिसे हुए मसालों का घोल डालकर पकाएं.
- 3
अब सभी मसाले हल्दी, देगी मिर्च,धनिया पावडर, अमचूर पावडर डालकर 2 मिनट तक पकाएं.अब फ्राई किए हुए जिमीकंद डाल दे और 1 मिनट और भूने.अब आवश्यकतानुसार पानी और नमक डालें.
- 4
सब्जी को अब कवर कर पकाएं.जब सब्जी गाढ़ी हो जाएं तब हरी धनिया डालकर उतार लें.नोट 👉 मैंने जिमीकंद की सब्जी में हर्र नहीं डाला हैं.बहुत से लोग हर्र भी डालते हैं.
- 5
सफेद ग्रेवी वाली पनीर की सब्जी के लिए काजू, बादाम, खसखस को पानी में भिगोकर रख दें.जब बादाम और खसखस फूल जाएं तब तब उसको पीस कर महीन पेस्ट बना लें.दूसरी तरफ प्याज, लहसुन के साथ सभी खड़े मसाले पीस कर तैयार कर लें.
- 6
कड़ाही को गर्म कर उसमें बटर के साथ रिफाइन्ड तेल डालें इससे बटर जलता नहीं हैं.अब उसमें जीरा डालें कुछ सेकेन्ड बाद प्याज,अदरक, लहसुन और मसालों वाला पेस्ट डालकर भूनें.हमें पेस्ट को तब तक भूनना हैं, जब तक कि किनारे से तेल ना छूटने लगें.अब काजू,बादाम,खसखस वाला पेस्ट डालकर 1 से 1:30 मिनट भूनें फिर गरम मसाला और नमक डाल दें.अब दूध डालें और 1 उबाल आने तक लगातार चलाते हुए पकाएं.उबाल आने तक बराबर चलाते रहने से दूध फटता नहीं हैं.अब पनीर के पीस मिलाएं.कसूरी मेथी को क्रश कर डाल दे.
- 7
पनीर ग्रेवी में अब चिल्ली फ्लेक्स और फेंटी हुई मलाई या क्रीम मिलाएं. 3 से 4 मिनट तक और पकाएं फिर हरी धनिया डालकर गैस बन्द कर दें.सफेद ग्रेवी वाली पनीर की सब्जी तैयार हैं.
- 8
मसाला काशीफल की सब्जी मैंने कुकर में बनायी हैं.काशीफल और आलू को धोकर काट लें.अदरक - लहसुन को भी बारीक काट ले.प्याज और टमाटर को भी चित्रानुसार काट लें.अब कढ़ाई में सरसों का तेल गर्म करें. अब उसमें हींग जीरा डालें फिर 20 सेकेन्ड बाद अदरक- लहसुन डालें.अब पंचफोरन मसाला डालें.अब प्याज डालकर गुलाबी करें फिर टमाटर डालकर 1 मिनट भूनें.अब काशीफल और आलू मिलाए.
- 9
अब सभी पिसे मसालें यथा हल्दी पावडर, धनिया पावडर, सब्जी मसाला, लालमिर्च पावडर, चीनी और नमक डालकर 2 मिनट भूनें. अब लगभग 7-8 चम्मच पानी डालकर कुकर का ढक्कन लगा दे और 1 सीटी लगाएं. फिर 5 मिनट एकदम लो फ्लेम पर पकाएं.प्रेशर रिलीज होने पर कुकर खोलें और सब्जी में हरी धनिया डालें.चटपटी मसाला काशीफल तैयार हैं.
- 10
बूंदी के रायते के लिए दही को व्हीस्कर से अच्छे से फेंट ले.दही में पिसी चीनी, काला नमक,सादा नमक मिक्स करें.अब उसमें बूंदी को मिलाए.छिले हुए अनार और कालीमिर्च पावडर से गार्निश करें.
- 11
पालक बैगन साग की सब्जी के लिए सभी सब्जियों को अच्छी तरह धोकर साफ कर लें. पालक,बैगन,आलू को काट लें. तड़के के लिए हरी मिर्च और लहसुन को बारीक- बारीक काट लें.कढ़ाई में सरसों का तेल गर्मकर हींग डालें फिर हरी मिर्च और लहसुन. 20 सेकेन्ड बाद पंचफोरन डालें और चटकाए.अब कटे हुए बैगन, पालक,आलू डालकर 2-3 मिनट तक पकने दें.अब टमाटर डाल दें और कवर कर पकाएं.5 मिनट बाद हल्दी, गरम मसाला और नमक डाल दें.जब सब्जी पक जाए और पानी सूख जाए तब गैस बन्द कर दें.
- 12
मावा गुझिया ***
मावा गुझिया बनाने के लिए सर्वप्रथम मैदे को छान ले.मैदे में घी और पानी डालकर पूड़ी जैसा थोड़ा सख्त पर चिकना आटा गूंथ लेगे. 30 मिनट के लिए गीले कपड़े से आटे को ढककर रख दें,जिससे कि आटा सूखे नहीं.भरावन बनाने के लिए कढ़ाही को घी से ग्रीस कर रवा गुलाबी सा भून लें.रवा को प्लेट में निकाल ले.अब कढ़ाही में खोया डालकर 3 मिनट के लिए भून लेंगे और उसे ठंडा होने दें.इसमें रवा मिला देंगे इसके बाद इसमें ड्राई फ्रूटस, इलायची पावडर और पीसी चीनी डालकर अच्छे से मिलाएं. - 13
दूसरी तरफ मैदे की लोईयां बनाकर पूरियों के आकार में बेल लें.इसके बीच में तैयार की हुई फीलिंग भरकर किनारों पर पानी लगाकर अच्छे से बंद कर दें और गुझिया का शेप दें दे.मेरे पास गुझिया वाला सांचा नहीं था इसलिए हाथ से गोठा हैं (डिजाइन) बनाया हैं.
कढ़ाई में तेल गर्म करें और गुझिया को गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई कर लें.
जब गुझिया पूरी तरह ठंडी हो जाए तो उस पर सजावट के लिए केसर वाला केसरिया कलर कहीं -कही डालें और चांदी के वर्क से सजाए. - 14
लज़ीज मावा गुझिया तैयार हैं.नोट 👉 मावा गुझिया मैंने 1 दिन पहले से बनाकर रख लिया था.
- 15
- 16
चावल फ्राई ***
चावल फ्राई के लिए पैन में घी गर्म कर जीरा डालें फिर बारीक कटे प्याज डालकर गुलाबी भून लें. काजू भी डाल दें. अब हल्दी,उबले चावल और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें.जब हल्दी पक जाएं तो गैस अॉफ कर दें, हमें ध्यान रखना हैं कि हल्दी अच्छे से पक जाएं.
पूड़ी बनाने के लिए ***
पूड़ी बनाने के लिए आटे में मोयन और हल्का नमक मिक्स करें.थोड़ा -थोड़ा पानी डालकर अच्छा आटा तैयार कर लें.20 मिनट के रेस्ट के बाद पूड़ी बेलकर और तलकर तैयार कर लें. - 17
दीवाली स्पेशल थाली तैयार हैं इसे सलाद के साथ सर्व करें.
कुकस्नैपस
आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !
Similar Recipes
-
करवाचौथ स्पेशल सात्विक थाली (Karwachauth special Satvik thali)
#tyoharभारतीय संस्कृति में करवा चौथ का विशेष महत्व हैं.अपने निर्जला व्रत में भूखे प्यासे रहकर भी सुहागने बड़े ही उमंग और जतन से तरह- तरह के पकवान बनाती हैं. करवा चौथ के शुभ अवसर पर अलग- अलग जगह अपनी मान्यता और संस्कृति के कारण तरह-तरह के पकवान भी बनते हैं. मैंने करवाचौथ स्पेशल थाली में बिना लहसुन- प्याज के व्यंजन बनाया हैं. मैंने करवाचौथ थाली में बटर पनीर मसाला ,दही बड़ा , गुलगुले, फूलमखाने की खीर ,मिक्स वेज ,मसाला भिण्डी ,आलू फ्राई और कचौड़ी को सम्मिलित किया हैं.अगर सुनियोजित ढंग से पूर्व तैयारी कर बनाएं तो बहुत आराम से करवाचौथ स्पेशल थाली तैयार हो जाती हैं .हमारे यहाँ गुलगुला और खीर विशेष रूप से प्रसाद में भी चढ़ाया जाता हैं .आइए देखते हैं करवा चौथ स्पेशल सात्विक थाली के व्यंजन की विधियां 😊👉 Sudha Agrawal -
दीपावली स्पेशल थाली (Deepawali special thali recipe in Hindi)
#du2021दीपावली जगमग रोशनी का त्योहार हैं ,जिसे बहुत हर्षोल्लास के साथ पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता हैं.साल भर सभी को इस त्योहार का इंतजार रहता है और इस त्योहार पर हम सभी तरह- तरह के पारंपरिक पकवान बनाते हैं. वस्तुतः यह दीपावली स्पेशल थाली हमारी परंपराओं का संवहन करती है. इसमें दीपावली पर बनने वाली प्रमुख सब्जी #जिमीकंद भी शामिल है. जिमीकंद की सब्जी के अतिरिक्त, मटर पनीर की सब्जी, कद्दू की खट्टी मीठी सब्जी, आलू की ड्राई सब्जी, बूंदी रायता , पुलाव, सलाद, कचौड़ी और मीठे में चावल पिस्ता खीर सम्मिलित हैं| Sudha Agrawal -
नॉर्दन तड़का थाली (Northern Tadka Thali Recipe in Hindi)
#home #mealtime #week3उत्तर भारत के व्यंजन में बहुत विविधता और वैरायटी होती हैं, साथ ही बहुत लजीज होती हैं. तरह- तरह के बेशुमार डिश होते हैं, इसीलिए मैंने नाम दिया हैं "नॉर्दन तड़का थाली बेशुमार."...मैंने थाली में दाल - चावल, पनीर की सब्जी, आलू की रसेदार सब्जी , भिन्डी की सब्जी ,बैगन-पालक की सब्जी ,रोटी ,सेवई ,कचूमर सलाद ,रॉयता ,फ्रेश आम, आम के अचार को सम्मिलित किया हैं .क्षेत्रफल में बड़ा और अपनी उदारता के कारण आस-पास के राज्यों के व्यंजन का भी प्रभाव रहता हैं. Sudha Agrawal -
नवरात्रि स्पेशल व्रत थाली (Navratri Special Vrat thali recipe in hindi)
#Awc #Ap1जय माता दीनवरात्रि के लिए मैंने व्रत थाली तैयार की हैं,जो पूर्ण रूप से सात्विक हैं. इसमें मैंने व्रत वाली पूरी सब्ज़ी की जगह व्रत के कुछ नए व्यंजन भी सम्मिलित किए हैं .इस थाली में स्टफड फराली दही बड़े , व्रत की गोली इडली, साथ में व्रत की मूंगफली चटनी, व्रत वाले आलू, दूधी हलवा , गाजर हलवा, नारियल की मलाईदार बर्फी रखा हैं. आशा हैं कि आप सबको कुछ नए फ़ास्ट के व्यंजन वाली यह थाली अवश्य पसंद आएंगी. सभी व्यंजन की विधि बहुत ही आसान तरीके से बतायी गई हैं. Sudha Agrawal -
दिवाली स्पेशल थाली (Diwali special thali recipe in Hindi)
#du2021 दिवाली स्पेशल थाली जो कि मैंने दीपावली में बनाई थी सभी चीजें बहुत ही स्वादिष्ट बनी थी। Seema gupta -
अष्टमी स्पेशल फलाहारी थाली (Ashtmi Special Falahari Thali Recipein Hindi)
#MRW#week4#psr 🙏🙏आप सभी को दुर्गाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏 इस पावन अवसर पर आज मैंने बनाई है फलाहारी थाली,जो पूरी तरह से जैन थाली है, जिसमें मैंने किसी भी तरह का कोई जिमिकंद प्रयोग नहीं किया है। आलू की जगह कच्चे केले का प्रयोग कर ये जैन फलाहारी थाली बनाई है। जिसमें कुछ की रेसिपी मैं लिख रही हूं और कुछ रेसिपी के लिंक शेयर करूंगी। Parul Manish Jain -
नवरात्रि कन्या भोग प्रसाद थाली (navratri kanya bhog prasad thali recipe in hindi)
#Ap1 #Awcआज नवमी के उपलक्ष्य में मैंने कन्याओ के पसंद की थाली तैयार की हैं .इसमें माता रानी का प्रिय भोग सूजी का हलवा, चना पूरी तो हैं ही साथ में आलू की सिंपल ड्राई सब्जी और आलू टमाटर की सात्विक तरी सब्जी भी सम्मिलित हैं . Sudha Agrawal -
दीपावली स्पेशल थाली (deepawali special thali recipe in Hindi)
#du2021दीपावली स्पेशल थाली राजमा,गोभी आलू,तोरी,चावल की खीरदिवाली दीपो का त्योहार है यह पूरे भारतवर्ष में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है आज मैने दीपाली सोशल भोग थाली तैयार की है इसे मैने बिना प्याज,लहसुन के।तैयार किया है Veena Chopra -
राम नवमी स्पेशल थाली(ram navmi special thali recipe in Hindi)
#awc#ap1 🙏🙏आप सभी को चैत्र नवरात्र और राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन को राम नवमी (भगवान राम के जन्मोत्सव) k रूप में मनाया जाता है और मातारानी का भोग भी लगाया जाता है। इस दिन प्रायः सभी घरों में खीर, पूड़ी बनाई जाती है और छोटी छोटी कन्याओं को भोजन कराया जाता है।मैंने आज इसी अवसर पर साबूदाना खीर, आलू की सब्जी, मेथी दाना की सब्जी, भिंडी की सब्जी और पूड़ी बनाई है। Parul Manish Jain -
नवमी स्पेशल थाली (NavmiSspecial Thali Recipe in Hindi)
#MRW#week4#psr हमारे यहां नवरात्रि सेलिब्रेट नही होती इसलिए कोई फलाहार भी नही बनता है, लेकिन इस बार मैंने पहली बार नौ दिनों tk फलाहार बनाया और अष्टमी और नवमी की स्पेशल थाली भी बनाई। अष्टमी की फलाहारी थाली की रेसिपी मैं शेयर kr चुकी हूं,आज नवमी स्पेशल थाली की रेसिपी आप सभी के साथ शेयर कर रही हूं। इस थाली में मैंने भोग वाले चने, खीरे का रायता, भंडारे वाली कद्दू की सब्जी, मटर पुलाव पूड़ी और सूजी का हलवा बनाया है। यहां मैं कद्दू की सब्जी, रायता और पूड़ी की रेसिपी करूंगी। ये दोनों थालियां शुद्ध जैन थाली हैं। Parul Manish Jain -
व्रत की फलाहारी थाली (vrat ki falahari thali recipe in Hindi)
#shiv2022#vartमहाशिवरात्रि पर व्रत के लिए मैंने फलाहारी थाली बनाई हैं . यद्यपि फलाहारी थाली के सभी व्यंजन सिंपल होते हैं फिर भी उनमें ईश्वर की अनुकम्पा से विशेष स्वाद आ जाता हैं. मेरे घर में तो सभी को फलाहारी व्यंजन बहुत पसन्द हैं और सच पूछो तो सभी को इस व्रत का इंतज़ार रहता हैं.मैंने इस थाली में आलू टमाटर की व्रत वाली सब्जी, कुट्टू के आटे की पूरी, गाजर की खीर और खीरे का रायता सम्मिलित किया हैं . आइए मेरे साथ देखते हैं व्रत की फलाहारी थाली तैयार करने की सरल विधि! Sudha Agrawal -
गो बचारस स्पेशल थाली
#sjयह त्योहार प्रायः भारत के सभी घरों में मनाया जाता है। आज का व्रत सभी महिलाएं अपने बच्चों की लंबी आयु की कामना के लिए करती हैं।आज के भोजन में गेहूं को प्रयोग में न लेकर पीली चीजों को ज्यादा मूल्यता दी जाती है। तो आज मैंने मक्का को प्रयोग लेकर राजस्थान की शान-राजस्थानी थाली बनाई है,जो शायद आप सभी को बहुत पसंद आए। Monika Vijay -
नवरात्रि स्पेशल व्रत थाली(navratri special vrat thali recipe in hindi)
#Feast#ST2#UPआज मैं बनाने जा रही हूं हमारे यूपी की नवरात्रि स्पेशल व्रत थाली जिसमें विभिन्न प्रकार के अनेक व्यंजन होते हैं सब्जी रायता मीठा फल आदि सभी कुछ व्रत थली में होते हैं और सेहत से भरपूर होती है Shilpi gupta -
नवरात्रि स्पेशल व्रत थाली (navratri special vrat thali recipe in Hindi)
#Navratri2020इस शारदीय नवरात्र में मैंने नवरात्र स्पेशल व्रत थाली तैयार की है। आशा करती हूं कि आप सभी को बहुत ही पसंद आएगी।।नवरात्र स्पेशल व्रत थाली को मैंने रोस्टेड मेवा,फूल मखाने की खीर,सूखे आलू,दही वाले आलू,साबूदाने की खिचड़ी,साबूदाना थालीपीठ,कुट्टू की पूरी,सामक के चावल का डोसा,साबूदाना कटलेट,हरे धनिये की चटनी,आलू का हलवा और मावा की बर्फी से सजाया है।।आइए देखते है इस स्वादिष्ट और जायकेदार थाली की रेसिपी जय माता दी Prachi Mayank Mittal -
नवरात्रि भोग प्रसाद थाली (Navratri bhog prasad thali recipe in Hindi)
#nvd# navmiजय माता दीनवरात्रि में नवमी के दिन हलवा, चने, खीर ,पूरी बनाकर माता रानी को भोग लगा अपनी श्रद्धा और प्रेम अर्पण करते हैं. इस भोग प्रसाद थाली की विशेष महत्व हैं और इसमें विशेष स्वाद होता है. इस थाली में साथ में आलू की सात्विक सब्जी है| Sudha Agrawal -
करवा चौथ स्पेशल थाली (बिना लहसुन प्याज़ के सात्विक)
#choosetocook#Kcw#Oc #week2 भारत में बहुत से तरह के व्रत और त्योहार होते हैं उनमें करवा चौथ का अपना एक अलग ही स्थान है. इस दिन सुहागिने निर्जला व्रत रखती हैं और रात्रि में चंद्रोदय के पश्चात अर्ध्य देकर व्रत का पारण करती हैं . इस दिन घरों में तरह-तरह के सात्विक पकवान बनाए जाते हैं. बड़े बूढ़ों और बच्चों को भी इस दिन का विशेष इंतजार रहता है. इस पावन दिवस पर बनाए गए सभी पकवान सभी को बहुत सुस्वादु लगते हैं. मेरे परिवार में भी इस पावन दिवस पर कई तरह के पकवान बनाने की परंपरा रही है. अपनी संस्कृति की परंपरा को निभाने में गौरव और आनंद दोनों की ही अनुभूति होती है . इन पकवानों में विशेष स्वाद आता है और सभी पकवान बिना लहसुन और प्याज़ के बनाए जाते हैं. मेरी इस करवा चौथ स्पेशल थाली में दही वड़ा,झटपट मटर पनीर , हरे कद्दू की मसाला सब्जी, खीर, गुलगुला, उड़द दाल का वड़ा और मसाला कचौड़ी सम्मिलित है . यह एक संपूर्ण थाली है क्योंकि इसमें नमकीन, मीठा, खट्टा और तीखा.... सभी स्वाद मौजूद हैं . Sudha Agrawal -
करवा चौथ स्पेशल थाली(karwa chauth special thali recipe in hindi)
#kcआज करवा चौथ का त्यौहार है हर किसी के घर में कुछ ना कुछ पकवान बनता ही है मैंने भी आज करवा चौथ के दिन मूंग की दाल का हलवा मटर पनीर की सब्जी और शाही पनीर और पूरी बनाई है। साथ में दही भल्ले भी बनाए हैं Rashmi -
दीवाली स्पेशल सात्विक थाली (diwali special satvik thali recipe in Hindi)
#tyoharदीवाली हमारा बहुत ही खास त्यौहार है।तरह तरह की चीज़े बनाने और खाने का त्योहार मतलब दीवाली।आज मैंने ये थाली बनाई है।इसमें मैंने शामिल किया है मिक्स कठोल(फलिया),मसाला भिंडी,मिक्स सब्जी, दाल,चावल,पूरी,खट्टा ढोकला, बटाटा वडा, मेथी पकौड़ा ,बादाम पिस्ता श्रीखंड, सुखडी(गोल पापड़ी),पालक हरी धनिया चटनी,खजूर इमली चटनी,खट्टी कच्ची आंबा हल्दी और ककड़ी टमाटर सलाद।और साथमे बटर मिल्क।हम गोवर्धन पूजा में इसका भोग लगाते है।इसलिए मैंने प्याज़ और लहसुन का उपयोग नहीं किया है।गोवर्धन पूजा भोग के लिए मैंने और भी सामग्री बनाई है।इसका पिक्चर मैंने साथ में अपलोड किया है। Shital Dolasia -
करवा चौथ स्पेशल थाली (Special Thali recipe in Hindi)
#kcw#2022मैंने करवा चौथ त्यौहारके उपलक्ष में सीताफल की सब्जी ,दम आलू ,और मूंग की दाल का हलवा बनाया है। Rashmi -
नवमी भोग प्रसाद थाली (Navmi Bhog Prasad Thali Recipe in Hindi)
#Mrw#w4 नवमी और अष्टमी पूजा के अवसर पर हमेशा सूजी का हलवा, काले चने और पूरी का प्रसाद अवश्य बनाया जाता है.नवमी प्रसाद में खास सूजी हलवा प्रसाद है जो प्रसाद थाली को चार चाँद लगाता है. इस बार मैंने माता रानी को खीर का भी भोग लगाया है. इस दिन हम कंजक को हलवा पूरी काले चने खिलाकर कन्या पूजन करते हैं जो माता रानी का प्रतीक होती है . आइए देखते हैं नवमी भोग प्रसाद थाली 🙏 Sudha Agrawal -
महानवमी का भोग प्रसाद कन्या थाली
#navratri2020नवरात्रि में महानवमी के प्रसाद का विशेष महत्व होता हैं .भक्तिभावना और आस्था से जुड़े होने के कारण इस प्रसाद का स्वाद खास होता हैं .वैसे भी देवी माँ के भोग के लिए श्रद्धा व भक्तिभाव से बनाया गया हर प्रसाद उत्तम स्वाद से युक्त होता हैं.नवरात्रि में हलवा,पूरी औऱ काले चने का प्रसाद बनाया जाता है.मैंने साथ में खीर भी बनायी हैं. आइए देखते हैं इसे बनाने की विधि 😊👉👉 Sudha Agrawal -
करवा चौथ स्पेशल थाली (Karwa chauth special thali recipe in Hindi)
#KCWकरवा चौथ स्पेशल थाली (आलू, पनीर, टमाटर और मटर की तरी वाली सब्जी) kavita goel -
आलू की ड्राई सब्जी (Aloo ki dry sabzi recipe in Hindi)
#family#lockवैसे तो आलू की यह सूखी सदाबहार सब्जी सबको खूब पसंद आती हैं,पर बच्चों की विशेष पसंदीदा होती हैं.बच्चे इस सब्जी को अपने टिफिन बाक्स में देखना पसंद करते हैं. यह सब्जी विशेषतौर पर उत्तर भारत में बहुत प्रसिद्ध हैं. सूखी होने के कारण सफर और पिकनिक के लिए भी बहुत अच्छी रहती हैं .पूड़ी के साथ खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती हैं . Sudha Agrawal -
मिक्सड चटपटे पकौड़ा (mixed chatpate pakoda recipe in Hindi)
#GA4#week9#friedपकौड़ा सभी को बहुत अच्छे लगते हैं.आज मैंने प्रचलित पकौड़ों से अलग टमाटर और बैंगन को मिक्स कर पकौड़े बनाए हैं. इसे हरी धनिया की चटनी के साथ सर्व किया हैं.यह पकौड़ा बहुत क्रिस्पी और स्वादिष्ट हैं. जल्दी में जब कुछ चटपटा और फ्राइड खाने का मन करें तो बेशक इसे बनाकर देखें ,आप निराश नहीं होंगे . Sudha Agrawal -
नवमी भोग प्रसाद की थाली (navami bhog prasad ki thali recipe in Hindi)
#feast नवरात्रि प्रसाद#ST3 #UPनवमी या अष्टमी को मातारानी को हलवा, पूड़ी और चने का भोग लगाते हैं. ऐसी मान्यता हैं कि मां को हलवा पूड़ी और चने का भोग काफी प्रिय है.इसलिए व्रत रहने वाले श्रद्धालु अष्टमी और नवमी को हलवा पूरी और चने का प्रसाद बनाते हैं और मां को चढ़ाते हैं. प्रसाद का यह स्वरूप पूरे उत्तर प्रदेश में प्रचलित हैं, यू पी में नवरात्र का व्रत रखने वाले हर घर में अष्टमी और नवमी में यही प्रसाद बनाया जाता हैं .मैंने साथ में आलू की सात्विक ड्राई सब्जी भी बनाई है .इस प्रसाद में विशेष स्वाद होता है.आइए देखते हैं इसे बनाने की विधि ! Sudha Agrawal -
तीज स्पेशल थाली (teej special thali recipe in Hindi)
#Augसावन की तीज उत्तर भारत मै बहुत ही हर्षोल्लास की साथ मनाई जाती है, तरह तरह के पकवान बनाए जाते है।महिलायें और पारम्परिक परिधान पहनती है, शृंगार करती है।आज की थाली मै है-पूरीआलू कचौड़ीआलू की सब्ज़ीभिंडीलौकीबूंदी का रायताखीरघेवर Seema Raghav -
त्योहार की थाली (tyohar ki thali recipe in Hindi)
त्योहार के सीजन में मनाया जाने वाला खाना जिसमें 2 तरह की रसेदार सब्जी, दो सूखी सब्जी, रायता, पुलाव , पूरी कचौड़ी सलाद पापड़ चटनी और मीठा इतना सब कुछ रहता है। #tyohar #GA4#week8#post1#pulav Mukta Jain -
बेसन टोस्ट विथ वेजिस (Besan Toast with Veggies Recipe in Hindi)
#family #kids बच्चों के इस टोस्ट को सब्जियां और बेसन को सम्मिलित कर बनाया हैं, जो झटपट बन जाता हैं और बच्चों को खूब पसंद आता हैं. यह बाहर से हल्का क्रिस्पी और अन्दर से साफ्ट हैं. साथ ही मॉ के दिल को तसल्ली कि इस बहाने हम बच्चों को सब्जी वाला स्नैक खिला पाएं. घर में उपलब्ध कोई भी सब्जी इसमें डाल सकते हैं. Sudha Agrawal -
व्रत की थाली (vrat ki thali recipe in hindi)
#Navratri2020व्रत की सात्विक थाली, अरबी की सब्जी, पालक की सब्जी, मिक्स सब्जी, खीर, सिंघाड़े की पूरी, सिंघाड़े के आटे की कढ़ी, साबूदाने के वड़े, हरी फ्राई मिर्च Sita Gupta -
फलाहारी थाली (falahari thali recipe in Hindi)
#shiv#महाशिवरात्रि_स्पेशलमहाशिवरात्रि पर मैंने फलाहारी थाली तैयार की हैँ.इसमें सभी आइटम फलाहार से सम्बंधित और सात्विक हैं .इस फलाहारी थाली में मैंने साबूदाना आलू कटलेट, व्रत वाली चटनी ,केसर ड्राई फ़्रूट खीर ,मैंगो शेक , स्वीट फ्रूट्स कर्ड और रोस्टेड मूंगफली को सम्मिलित किया हैं . मेरा 8 वर्षीय बेटा 3 वर्ष की उम्र से ही व्रत ख़ुशी- ख़ुशी रहता आया हैं . उसे व्रत के सरल और स्वादिष्ट आइटम बहुत पसंद हैं.उसकी रूचि और पसंद को देखते हुए मैं भी सुविधा अनुसार व्रत के कई आइटम बना कर ख़ुशी महसूस करती हूँ. वैसे तो पके हुए आम का सीजन नहीं हैं पर हमारी तरफ उपलब्ध था इसलिए मैंने मैंगो शेक भी बना लिया व्रत के ये सभी डिश सिंपल,स्वादिष्ट और झटपट बनने वाले हैं.अगर इनकी पहले से तैयारी हो तो बनाने में टाइम नहीं लगता ... तो चलिए मेरे साथ तैयार करते हैं महाशिवरात्रि के व्रत की थाली Sudha Agrawal
More Recipes
कमैंट्स (70)