दाल पालक मखनी(Dal palak mukhani recipe in Hindi)

Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
kanpur

दाल मखनी को नये अंदाज और नये फ्लैवर के साथ बनाया है |
#ga4
#week17
#dalmakhni
#post1

दाल पालक मखनी(Dal palak mukhani recipe in Hindi)

दाल मखनी को नये अंदाज और नये फ्लैवर के साथ बनाया है |
#ga4
#week17
#dalmakhni
#post1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
6 लोगों के लिए
  1. 1 कपदाल मलका
  2. 1 कपलोबिया
  3. 1/2 कपपालक प्यूरी
  4. 2टमाटर बारीक कटे हुए
  5. 1बड़ी प्याज़ कसी हुई
  6. 1 टेबल स्पूनलहसुन बारीक कटी हुई
  7. 1/2 टेबल स्पूनअदरक बारीक कटी हुई
  8. 1 टेबल स्पूनहल्दी पाउडर
  9. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 टेबल स्पूननमक
  11. 1 टेबल स्पूनदेशी घी
  12. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  13. 1सूखी लाल मिर्च
  14. 1 टी स्पूनजीरा
  15. 1/4 टी स्पूनहींग
  16. 1/4 कपक्रीम

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    लोबिया को 4-5 घंटे के पानी में भिगोकर फूलने के लिए रखे मलका दाल को साफ कर 2 घंटे के लिए भिगोकर रखे अब एक साथ दोनों को कुकर में डाल कर नमक व 1/2 टेबल स्पून हल्दी डाल कर ढक्कन लगाकर 3-4 सीटी चीनी गैस पर लगाऐ |

  2. 2

    प्याज़, टमाटर, अदरक व लहसुन को बताऐ गये तरह से काट ले |

  3. 3

    दाल के पक जाने के बाद कढ़ाई में घी डाल कर गर्म करे |अब इसमें हींग, जीरा, सूखी मिर्च, को डाल कर भूने |

  4. 4

    अब इसमें प्याज़, अदरक, व लहसुन को भी डाल कर भूने हल्दी व लाल मिर्च भी मिक्स करे टमाटर को भी डाल कर भूने |

  5. 5

    जब सभी मसाले अच्छे से भुन जाऐ तो इसमें पालक प्यूरी को मिक्स करे और चलाते हुए 1-2 मिनट तक और भूने |

  6. 6

    पालक के बाद इसमें पकी हुई दाल को मिक्स करे और ऊपर से आधी क्रीम डाल कर 1-2 मिनट के लिए उबाल आने तक पकाऐ बाउल में निकाल कर ऊपर से बची हुई क्रीम डाल कर गर्मागर्म सर्व करे दाल पालक मखनी तैयार है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
पर
kanpur
I love ❤😘 Cooking
और पढ़ें

Similar Recipes