पनीर लबाबदार(paneer lababdaar recipe in hindi)

Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

#March1
बहुत ही स्वादिष्ट रेसीपी है झटपट बनने वाली

पनीर लबाबदार(paneer lababdaar recipe in hindi)

#March1
बहुत ही स्वादिष्ट रेसीपी है झटपट बनने वाली

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 1 चम्मचजीरा
  3. 4-5लौंग
  4. 2बडी इलायची
  5. 2हरी इलायची
  6. 1 चम्मचकद्दूकसअदरक
  7. 3बारीक कटे मीडीयम साईज के प्याज
  8. 3मीडीयम साईज के टमाटर बारीक कटे
  9. 2-3टमाटर पीसे हुए(पेस्ट)
  10. 6-7कली लहसुन
  11. 1+1+2टेवलस्पून घी
  12. नमक स्वादानुसार
  13. 2फ्राइड साबुत लाल मिर्च
  14. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  16. 2टेवलस्पून धनिया सौंफ पाउडर
  17. 1 टीस्पूनजीरा पाउडर
  18. 1/2 टीस्पूनगरम मसाला पाउडर
  19. 1टेवलस्पून मलाई या क्रीम
  20. 1 चम्मचरोस्टीड कसूरीमेथी
  21. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

25-30मिनट
  1. 1

    कसूरीमेथी को बिना घी के भून कर अलग रखे

  2. 2

    कढाई मे मीडीयम आंच पर घी गरम करें उसमें जीरा,बडी इलायची, हरी इलायची, लौंग को डाल कर 1मिनट भूने,कद्दूकसअदरक डाल कर 10सेकेंड भूने,अब प्याज़ एड करें

  3. 3

    प्याज को गुलाबी होने तक भूने,सभी. मसाले एड करके कुछ सेकेंड भूने अब कटे टमाटर एड करे औऱ भूने

  4. 4

    नमक एड करें साथ ही टमाटर का पेस्ट एड करके घी अलग होने तक भूने

  5. 5

    अब एक पेन मे 1चम्मच घी गरम करके उसमें बारीक कटा लहसुन फ्राई करें औऱ मसाले मै एड करें

  6. 6

    अब मसाले मे आवश्यकता नुसार पानी एड करके पकाए

  7. 7

    एक पेन मे घी गरम करें उसमें पनीर के पीस डाल कर उनपर नमक औऱ लाल मिर्च पाउडर डाल कर हल्का फ्राई करें,रंग नहीं आना चाहिए

  8. 8

    अब हमारी ग्रेवी तैयार है उसमें क्रीम, कसूरीमेथी,पनीर डाल कर मिक्स करें

  9. 9

    अब तैयार गरमा गरम पनीर लबाबदार को गरम गरम पूरी, पराठे या नान के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
पर
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

Similar Recipes