स्ट्रीट स्टाइल सिंधी दाल पकवान (Street style sindhi dal pakwan recipe in hindi)

Preeti Sahil Gupta
Preeti Sahil Gupta @preetikirasoi
Gujrat

#sc
#week1
#TheChefStory #ATW1
#TRW

मेने बनाया है दाल पकवान वो भी स्ट्रीट स्टाइल में जो सिंधी का फेमस स्ट्रीट फूड है।।।

स्ट्रीट स्टाइल सिंधी दाल पकवान (Street style sindhi dal pakwan recipe in hindi)

#sc
#week1
#TheChefStory #ATW1
#TRW

मेने बनाया है दाल पकवान वो भी स्ट्रीट स्टाइल में जो सिंधी का फेमस स्ट्रीट फूड है।।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
16 पकवान
  1. पकवान के लिए
  2. 2 कपमैदा
  3. 4 टेबल स्पूनऑयल
  4. 1 टीस्पूनअजवाइन
  5. 1 टी स्पूननमक
  6. आवश्यकतानुसारपानी
  7. दाल के लिए
  8. 1 कपचना दाल
  9. 1टमाटर
  10. 1प्याज
  11. 2हरी मिर्च
  12. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  13. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  14. 1 टीस्पूनलालमिर्च पाउडर
  15. 1.5 टीस्पूनधनिया पाउडर
  16. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  17. स्वादनुसारनमक
  18. 2 टेबल स्पूनघी
  19. 1 टी स्पूनजीरा
  20. 1 चुटकीहींग
  21. चांट बनाने के लिए
  22. 1प्याज
  23. 1टमाटर
  24. 1/2 इंच अदरक का टुकड़ा
  25. 1हरी मिर्च
  26. आवश्यकतानुसारइमली की चटनी
  27. आवश्यकतानुसारहरे धनिये की चटनी
  28. स्वादानुसारनमक
  29. 1 टेबल स्पूननींबूका रस

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    पकवान बनाने के लिए एक बर्तन में मैदा छानकर डालें फिर उसमें अजवाइन क्रश करके डालें नमक डालकर ऑयल डालें

  2. 2

    और सभी चीज़ को मिक्स करके थोड़ा थोड़ा पानी डालकर पूरी जैसा डो बनाकर तैयार कर लें और 20 मिनट रेस्ट करने के लिए रख दें।।।

  3. 3

    20 मिनट बाद डो को फिर से मलें गैस पर कढ़ाई रखें उसमें ऑयल डालें और ऑयल जब तक गर्म होता है ।

  4. 4

    तब तक डो से छोटी-छोटी लोई तोड़ ले।और एक लोई को चकले पर रखकर उसको पतला बेल लें ध्यान रहे चपाती से पतला बेल लें और चाकू या फॉक से उसको टक टक करके छेद कर दे।।

  5. 5

    अब पकवान को मीडियम गर्म ऑयल में उसको डाल दें और मीडियम गैस पर

  6. 6

    पकवान को दोनों तरफ से क्रिस्पी होने तक फ्राई कर लें।।।।

  7. 7

    ऐसे ही सारे पकवान बनाकर तैयार कर ले।।।।

  8. 8

    दाल बनाने के लिए चना दाल को धोकर 20 मिनट के लिए पानी में सोक होने के लिए रख दें 20 मिनट बाद कुकर में पानी गर्म होने के लिए रखें फिर उसमें हल्दी पाउडर डालकर डाल दें और दाल को हाई फ्लेम पर सिटी ओर 4 मिनट स्लो गैस पर पका दे।।।।

  9. 9

    टमाटर प्याज़ हरी मिर्च अदरक को बारीक काट लें

  10. 10

    गैस पर कढ़ाई रखें और उसमें घी डालकर घी को गर्म करें जब घी गरम हो जाए जब उसमें जीरा और हींग डालकर चटकाए

  11. 11

    फिर उसमें अदरक और हरी मिर्च डालकर 20 सेकंड भूने फिर उसमें प्याज़ को डालकर प्याज़ को 5 मिनट भूने।।।।।

  12. 12

    फिर उसमें टमाटर डालकर सभी मसाले डाल दें और मसालों को 2 से 3 मिनट तक भूनें फिर उसमें दाल डालकर मिक्स करें

  13. 13

    अगर दाल गाड़ी लगे तो थोड़ा सा पानी कर दे वैसे पकवान के लिए दाल गाढ़ी ही बनती है फिर उसमें गरम मसाला डालकर दो से तीन मिनट दाल को पका लें और गैस बंद कर दें।।।

  14. 14

    अब चाट बनाने के लिए एक पकवान ने उस पर दो से तीन चम्मच दाल डालें फिर उस पर बारीक कटे टमाटर प्याज़ हरी मिर्च अदरक डालें

  15. 15

    फिर हरे धनिये वाली चटनी और इमली की चटनी डालें उसके ऊपर नमक डालें और अगर आपके घर में सेव हो तो सेव डालकर ऊपर से नींबूका रस डालकर सर्व करें।।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Preeti Sahil Gupta
Preeti Sahil Gupta @preetikirasoi
पर
Gujrat
cooking is my passion and I am fond of making food items and I love to feed everyone good food.
और पढ़ें

Similar Recipes