घेवर (ghevar recipe in Hindi)

kavita meena
kavita meena @kavitameena_0411
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3-4 जन
  1. 1 कटोरीमैदा
  2. 1/2 कटोरीघी
  3. 1गिलास ठंडा दूध
  4. 1 चम्मचबेसन
  5. आवश्यकतानुसारतेल या घी तलने के लिए
  6. 2 कटोरीचीनी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में घी और बर्फ के टुकड़े डालकर 2-3 मिनट अच्छे से फेंट लेंगे।

  2. 2

    एक पतीले में चीनी और एक कटोरी पानी डालकर उबाल लेंगे और एक तार की चाशनी बना लेंगे।

  3. 3

    फिर इस मिश्रण में मैदा और बेसन मिलाकर ठंडे दूध से एक पतला घोल तैयार कर लेंगे आप चाहे तो थोड़ा पानी भी ले सकते हैं।

  4. 4

    फिर एक पतीले में तेल या घी गर्म करके तेज आंच पर थोड़ा थोड़ा घोल तेल में डालते जाएंगे।

  5. 5

    फिर घेवर को कुरकुरा ब्राउन होने तक तल लेंगे। आप चाहे तो इसे फीका रखें चाहे तो चाशनी डालकर मीठा भी कर सकते हैं।

  6. 6

    तो तैयार है हमारे घेवर।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kavita meena
kavita meena @kavitameena_0411
पर

Similar Recipes