गाजर टोमेटो सूप (gajar tomato soup recipe in Hindi)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

#pw
#week2
हेल्थी टोमॅटो गाजर का सूप बनाया है। गाजर आँखों के लिए फायदेमंद होती हैं।ब्लड प्रेशर को नियमित रखती हैं।दिल के लिए ,स्किन के लिए और एनीमिया में भी फायदेमंद होती हैं।इसमें विटामिन के होते है।जो हड्डियों को मजबूत रखता है।हेल्दी सूप को आप लंच या डिनर में ले सकते है।

गाजर टोमेटो सूप (gajar tomato soup recipe in Hindi)

#pw
#week2
हेल्थी टोमॅटो गाजर का सूप बनाया है। गाजर आँखों के लिए फायदेमंद होती हैं।ब्लड प्रेशर को नियमित रखती हैं।दिल के लिए ,स्किन के लिए और एनीमिया में भी फायदेमंद होती हैं।इसमें विटामिन के होते है।जो हड्डियों को मजबूत रखता है।हेल्दी सूप को आप लंच या डिनर में ले सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिन्ट
3 सर्विंग
  1. 4गाजर
  2. 4टमाटर
  3. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  4. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  5. 1 चम्मचनमक
  6. 1 चम्मचसुगर
  7. 1/4 चम्मचगरम मसाला पाउडर

कुकिंग निर्देश

10 मिन्ट
  1. 1

    गाजर और टमाटर को पानी से धो लें।अब उसके टुकड़े कर ले।अब कुकर में डालकर थोड़ा सा पानी डालें।अब तीन सिटी बजा ले।

  2. 2

    अब कुकर ठंडा होने पर खोले।अब ब्लेंडर से क्रश कर ले।अब छलनी से छान लें।

  3. 3

    अब गैस पर कढ़ाई में डालकर रखे।अब काली मिर्च पाउडर,गरम मसाला पाउडर नमक,जीरा पाउडर डालें।अब 2 से 3 मिन्ट तक उबाले।फिर गैस बंद कर ले।

  4. 4

    अब गाजर टमाटर का सूप बनकर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes