अचारी फूल गोभी (achari fulgobi recipe in Hindi)

Indu Mathur
Indu Mathur @indukirasoi67
Jodhpur ( Rajasthan )

#WS1
सर्दियों में बाजार में फूल गोभी की भरमार रहती हैं। नॉर्मल गोभी खा कर एक समय के बाद ऊब जाते है, सो आज मैंने अचारी फूल गोभी बनाई। बहुत ही स्वादिष्ट बनी।

अचारी फूल गोभी (achari fulgobi recipe in Hindi)

#WS1
सर्दियों में बाजार में फूल गोभी की भरमार रहती हैं। नॉर्मल गोभी खा कर एक समय के बाद ऊब जाते है, सो आज मैंने अचारी फूल गोभी बनाई। बहुत ही स्वादिष्ट बनी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
  1. 200 ग्रामफूल गोभी
  2. 2ताजी लाल मिर्ची
  3. 2 चम्मच दाना मेथी
  4. 1 चम्मचसौंफ
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 1/2 चम्मचकलोंजी
  7. 1/4 चम्मचहींग
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 2 चम्मच लाल मिर्ची पाउडर
  10. 1/4 कपतेल
  11. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सब से पहले दाना मेथी को पानी डाल कर 2 मिनट तक उबाल लें। फिर ढक कर रख दे। फूल गोभी और लाल मिर्ची को अच्छे से धोकर टुकडे कर लें। सौंफ, कलोंजी और जीरा ले लें। दाना मेथी पानी से निकाल कर रख दें।

  2. 2

    अब तेल गरम करें, हींग, जीरा, कलोंजी और सौंफ का छौंक लगाए। फिर गोभी के टुकडे डाल दे।

  3. 3

    एक दो मिनट भून कर हल्दी पाउडर और नमक मिलाएं। फिर दाना मेथी मिला कर मिक्स करें। दो मिनट ढक कर रख दें।

  4. 4

    अब इस में लाल मिर्ची पाउडर, और ताजी लाल मिर्ची को मिलाए। एक दो मिनट और पकाएं। तैयार है बहुत ही स्वादिष्ट अचारी फूल गोभी। गरम गरम पराठे के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Indu Mathur
Indu Mathur @indukirasoi67
पर
Jodhpur ( Rajasthan )
cooking is my "Stress Buster "😊
और पढ़ें

Similar Recipes