शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
6 लोग
  1. 250 ग्राम आटा के लिए:मैदा
  2. 1/4 चम्मचअजवाइन
  3. 1/4 कटोरीतेल
  4. 1/2 कपपानी
  5. 1/2 चम्मचनमक
  6. 6-7भरावन के लिए: आलू चौकोर कटे हुए
  7. 1/2 चम्मचनमक
  8. 2 बड़ा चम्मचतेल
  9. 1 चम्मचजीरा,चुटकी भर हींग
  10. 1 चम्मचराई
  11. 1 इंचअदरक, बारीक कटी हुई
  12. 4-5मिर्च, बारीक कटी हुई
  13. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1/4 चम्मचजीरा पाउडर
  15. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  16. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  17. 1/4 चम्मचपिसी हुई काली मिर्च
  18. 1/2 कटोरीहरा धनिया, बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    सबसे पहले, एक बड़े कटोरे में मैदा लेंगे।

  2. 2

    अब इसमें अजवाइन,नमक डालें और अच्छी तरह मिलाएंगे।

  3. 3

    अब ¼ कटोरी तेल मिलाएंगे और मैदे को अच्छी तरह मसलकर मिक्स करेंगे ।

  4. 4

    इसमें ½ कप पानी डालेंगे और सख्त आटा गूँथ लेंगे ।

  5. 5

    अब आटे को तेल लगाकर या 20 मिनट के लिए ढक कर रख देंगे ।

  6. 6

    समोसे का स्टफ़िंग

    सबसे पहले एक बड़ी कढ़ाई में तेल लें और उसमें राई, जीरा,चुटकी भर हींग डालकर हल्का भूनें।

  7. 7

    फिर इसमें 1 इंच बारीक़ कटी हुई अदरक और 5-6 मिर्च डालें।

  8. 8

    अब इसमें 6-7 आलू चौकोर कटे हुए आलू डालेंगे और 5 मिनट के लिए हल्का भूनें।आलू को बहुत ज्यादा नहीं पकाऐ।

  9. 9

    इसके अलावा, ½ टी स्पून मिर्च पाउडर, ½ टी स्पून धनिया पाउडर, ¼ टी स्पून जीरा पाउडर, ½ टी स्पून अमचूर, ½ टी स्पून गरम मसाला, ¼ टी स्पून काली मिर्च और ¾ टी स्पून नमक डालेंगे।

  10. 10

    इसके अलावा धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, ½ टी स्पून चाट मसाला, गरम मसाला, नमक डालें।

  11. 11

    अब धीमी आंच पर मसालों से खुशबू आन् तक मसालों के अच्छी तरह से मिलाऐंगे।

  12. 12

    और समोसे का भरावन तैयार है। अब इसे पूरी तरह से ठंडा होने देंगे।

  13. 13

    मैदा का आटा फिर से थोड़ा सा गूँथ लेंग।
    आटे को ओवल शेप में बेलेंगे।

  14. 14

    अब इसे चाकू से दो बराबर भागों में काट लें।

  15. 15

    अब इस पर पानी लगाकर कोन बनाएंगे। और धीरे से दबाएंगे ताकि यह ठीक से पैक हो जाए।

  16. 16

    फिर कोन में 2 चम्मच समोसे का स्टफिंग भरेंगे।

  17. 17

    फिर किनारों पर रुई से थोड़ा सा पानी लगाएंगे।औरइसे पीछे खींचकर एक प्लीट बनाएंगे।और अच्छे से पैसे करेंगे।

  18. 18

    फिर एक कढ़ाही में तेल गर्म करेंगे और समोसे को धीमी आंच पर डीप फ्राई करेंगे।

  19. 19

    थोड़ी देर में इन्हें हिलाते रहेंगे, और कम से कम 15 मिनट के लिए धीमी आँच पर तलेंगे।

  20. 20

    जब आलू समोसा सुनहरा और क्रिस्प हो जाए, तो इन्हें प्लेट पर टीशू पेपर पर निकाल लें।

  21. 21

    हमारे आलू के समोसे तैयार हैं।अब इन्हें टोमाटोकैंचप या चटनी के साथ सव करेंगे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Alpana Jaiswal
Alpana Jaiswal @Alpanajaiswal1983
पर
मुझे नये व्यंजन बनाना बहुत पसंद है।
और पढ़ें

Similar Recipes