मिक्स अचार(mix achar recipe in hindi)

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#SC #week2
#srw #weekend2
#dadi/Nani recipes/tikha.
अचार हमारे भारतीय संस्कृति में भोजन का अभिन्न हिस्सा है जिसे हम परम्परागत तरीके से पिढी़ दर पिढी बनाकर अपने घरों में मौसम के अनुसार रखतें हैं। अचार हमारे भोजन में साइड डिश के तौर पर परोसा और खाया जाता है। अचार चटपटा, खट्टा और तीखा स्वाद के कारण नाम सुनते ही मुंह में पानी भर जाता है।आज मैं अपनी नानी मां द्वारा बनाईं गई मिक्स अचार की विधि शेयर कर रहीं हूं जो बहुत ही स्वादिष्ट और चटपटा होता है।

मिक्स अचार(mix achar recipe in hindi)

#SC #week2
#srw #weekend2
#dadi/Nani recipes/tikha.
अचार हमारे भारतीय संस्कृति में भोजन का अभिन्न हिस्सा है जिसे हम परम्परागत तरीके से पिढी़ दर पिढी बनाकर अपने घरों में मौसम के अनुसार रखतें हैं। अचार हमारे भोजन में साइड डिश के तौर पर परोसा और खाया जाता है। अचार चटपटा, खट्टा और तीखा स्वाद के कारण नाम सुनते ही मुंह में पानी भर जाता है।आज मैं अपनी नानी मां द्वारा बनाईं गई मिक्स अचार की विधि शेयर कर रहीं हूं जो बहुत ही स्वादिष्ट और चटपटा होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट +10 दिन
2 किलो।
  1. 1 किलोकच्चा आम।
  2. 1/2 किलोकटहल।
  3. 250 ग्रामकरैला।
  4. 200 ग्रामअचार का मसाला (सरसों, भूना जीरा, मेथी, धनिया, सौंफ,,)
  5. 1बडे़ चम्मच सौंफ
  6. बडे़ चम्मच अजवाइन
  7. 1छोटी मंगरैला चम्मच
  8. हींग
  9. 2 बड़े चम्मचभूना लाल मिर्च पाउडर
  10. 1छोटी कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  11. 1/4 कटोरीहल्दी पाउडर।
  12. 500 ग्रामसरसों तेल।
  13. आवश्यकता अनुसार नमक।

कुकिंग निर्देश

40मिनट +10 दिन
  1. 1

    अचार बनाने के लिए सबसे पहले आम और करैला को धोकर पोंछ लें और मनपसंद के टुकड़े काट लें फिर कटहल के छिलके उतारकर धोकर साफ़ कर लें और छोटे छोटे टुकड़े कर लें। फिर डलिया में डालकर धूप में 3-4 घंटे सूखा लें।

  2. 2

    फिर बड़े कठौती में डालकर हल्दी पाउडर और नमक डालकर मिलाएं और ढककर रातभर रखें इससे आम, कटहल और करैला पानी छोड़ देता है ।

  3. 3

    फिर पानी से निकाल कर सभी अचार को बड़े बर्तन में निकाल लें और सभी मसाले को‌ इकट्ठा कर निकाल लें ताकि अचार बनाने में दिक्कत नहीं हो। फिर गैस आंन कर तड़का पैन में तेल गर्म करें और गैस बंद कर तेल में हींग डालकर ठंडा होने दें।

  4. 4

    अब अचार में हल्दी और हल्का सा नमक डालकर मिलाएं फिर सभी मसाले, खड़े मसाले, मिर्च पाउडर और तेल डालकर मिलाएं।

  5. 5

    फिर साफ कांच के मर्तबान में भरकर धूप में 10 दिन उलट पलट कर पकने दें जब अचार खाने लायक हो जाए तब आवश्यकता अनुसार निकाल कर सर्व करें।

  6. 6

    नोट - इस तरह से बनाएं गया अचार सालों तक खराब नहीं होता है बशर्ते हवा और पानी से बचाव किया गया हो।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes