इंस्टेंट मुंग दाल हांडवो ☘️🌽🥕🫑

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#MAY #W1
मैंने मूंग दाल पालक को उपयोग करके एकदम इंस्टेंट हेल्दी हांडवो बनाया है 😋 साथ में पालक और मकई का एवरग्रीन कॉन्बिनेशन है और साथ में पनीर भी डाला है तो बहुत ही लाजवाब हांडवो बना है यह हांडवा इंस्टेंट बनाया है बिना खमीर के बनाया है और हेल्दी भी है

इंस्टेंट मुंग दाल हांडवो ☘️🌽🥕🫑

2 कमैंट्स

#MAY #W1
मैंने मूंग दाल पालक को उपयोग करके एकदम इंस्टेंट हेल्दी हांडवो बनाया है 😋 साथ में पालक और मकई का एवरग्रीन कॉन्बिनेशन है और साथ में पनीर भी डाला है तो बहुत ही लाजवाब हांडवो बना है यह हांडवा इंस्टेंट बनाया है बिना खमीर के बनाया है और हेल्दी भी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. बड़ी कटोरी मूंग की पीली दाल
  2. 1जुड़ी पालक
  3. 2 चम्मचबारीक कटे हुए गाजर
  4. 2 चम्मचकैप्सिकम बारीक कटे हुए
  5. 1 चम्मचकटी हुई हरी मिर्च
  6. आधी कटोरी कद्दूकस किया हुआ पनीर
  7. 2 चम्मचउबली हुई मकई
  8. स्वादानुसारनमक
  9. आवश्यकताअनुसार पानी
  10. आधी चम्मच हल्दी पाउडर
  11. आधी चम्मच गरम मसाला
  12. 1 चम्मचफ्रूट सॉल्ट
  13. 1 चम्मचअदरक लहसुन की पेस्ट
  14. 2 चम्मचतेल
  15. आधी चम्मच राई
  16. 2 चम्मचकरी पत्ते
  17. 1 चम्मचसफेद तिल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मन की दाल को 2 घंटे के लिए भिगोकर रखें से पानी निकाल कर मिक्स अचार में डालने साथ में पालक डालकर अच्छी तरह से क्रॉस कर ले पानी ज्यादा नहीं डालना है थोड़ा ज्यादा बैटर बनाना है

  2. 2

    अब इस बेटर को बाउल में डालें इसमें गाजर डाले कैप्सिकम डालें हरी मिर्च और अदरक और उबली हुई मकई डालें और मिक्स करें

  3. 3

    इसमें पनीर डालें कद्दूकस करके मिक्स कर दे

  4. 4

    हल्दी पाउडर डाले नमक गरम मसाला डाले फ्रूट सॉल्ट बनी थोड़ा पानी डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें

  5. 5

    अभी कढ़ाई में तेल डाले राई डाले करी पत्ता डालें सफेद तिल डालें और हांडवा का बेटर उसमें डालें ढक कर उसे 10 मिनट तक दोनों तरफ से पका लें

  6. 6

    तो तैयार है एकदम हेल्दी और इंस्टेंट वेजिटेबल से भरपूर मूंग दाल और पालक का हांडवा जिसे मैंने पनीर से गिर्निश करके सर्व किया है

  7. 7
  8. 8
  9. 9
  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes