बाजरी की खिचड़ी

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#मिली
एकदम हेल्दी पौष्टिक वेजिटेबल से भरपूर ऐसी मसालेदार बाजरे की खिचड़ी बनाई है 😋 वाकई में खिचड़ी बहुत ही स्वादिष्ट बनती है

बाजरी की खिचड़ी

#मिली
एकदम हेल्दी पौष्टिक वेजिटेबल से भरपूर ऐसी मसालेदार बाजरे की खिचड़ी बनाई है 😋 वाकई में खिचड़ी बहुत ही स्वादिष्ट बनती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1बड़ी कटोरी भिगोए हुई बाजरी
  2. आधी कटोरी मूंग की दाल
  3. 4लौंग
  4. 1दालचीनी का टुकड़ा
  5. 1तेजपत्ता
  6. 1सूखी लाल मिर्च
  7. 1 चम्मचराई
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 3 चम्मचकटे हुए प्याज
  10. 1 छोटी चम्मचबारीक कटा हुआ लहसुन
  11. 1 चम्मचअदरक और मिर्च की पेस्ट
  12. 2 चम्मचआलू के टुकड़े
  13. 2 चम्मचगाजर के टुकड़े
  14. 2बैंगन के टुकड़े
  15. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  16. 2 चम्मचधनिया जीरा पाउडर
  17. 1 चम्मचपाव भाजी मसाला
  18. 1 चम्मचगरम मसाला
  19. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  20. स्वाद अनुसारनमक
  21. 2 बड़े चम्मचघी
  22. 1टमाटर कटा हुआ
  23. 1 चम्मचनींबू का रस
  24. करी पत्ता, हरा धनिया
  25. अभी छोटी चम्मचहींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बाजरे की खिचड़ी बनाने से पहले हम बाजरे को ज्यादा घंटे के लिए भिगो कर रख देंगे बाजरे को ज्यादा समय लगता है भिगोने को इसलिए हम मूंग की दाल को 2 घंटे भिगो कर रखेंगे

  2. 2

    कुकर में घी को गर्म करेंगे उसमें सारे खड़े मसाले कर लेंगे जैसे की दालचीनी का टुकड़ालौंग तेज पत्ता सूखी लाल मिर्च और फिर राई डालेंगे राई फूटने पर जीरा डालेंगे

  3. 3

    उसने ही डालेंगे प्याज़ में डालेंगे सोते करेंगे बारीक कटा हुआ लहसुन डालकर सोते करेंगे अदरक और मिर्ची की पेस्ट डालकर उसे भी सोते कर लेंगे

  4. 4

    अब सारी सब्जियां डालेंगे आलू के टुकड़े डालेंगे गाजर के टुकड़े डालेंगे और बैंगन के टुकड़े बड़े काटकर डालेंगे और सारी सब्जियां चित्र से सोते करेंगे करी पत्ता डाल देंगे अब मसाले करेंगे

  5. 5

    लाल मिर्च पाउडर डालेंगे धनिया जीरा पाउडर डालेंगे हल्दी डालेंगे पाव भाजी मसाला डालेंगे गरम मसाला डालेंगे और सारे मसले को भुनेंगे थोड़ा पानी डालेंगे और भुन लेंगे

  6. 6

    बिगड़ी हुई बाजरी में से पानी निकालकर वह डाल देंगे मूंग की दाल डाल देंगे और उसे भी सारे मसाले और सब्जियों के साथ भूलेंगे अब हम पानी डाल देंगे पानी दोगुना डाल देंगे नमक डाल देंगे करी पत्ता डाल देंगे बराबर मिक्स कर लेंगे और चार सिटी लगा देंगे

  7. 7

    कुक्त ठंडा होने पर गरमा गरम खिचड़ी में घी और नींबू का रस डाल देंगे और एकदम मिलाकर गर्म गर्म बाजरे की खिचड़ी को परोसेंगी तो तैयार है एकदम टेस्टी पौष्टिक और स्वादिष्ट मसाले से और सब्जियों से भरपूर ऐसी बाजरे की खिचड़ी बाकी में बहुत ही पौष्टिक है

  8. 8
  9. 9
  10. 10
  11. 11
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes