परवल की मसालेदार सब्ज़ी

शिखा स्वरूप
शिखा स्वरूप @cook_112913679
मुंबई

परवल जैसा कि नाम है लौकी की परिवार सेआटाहै ।जैसा कि बच्चे लौकी की सब्जी देख कर मुंह बना लेते वैसे ही परवल के नाम से भी,मगर अगर आप अच्छे से अलग तरह से बनाते है तो लौंग चटकारे ले कर खाएंगे ।परवल में काफी मात्रा में फाइबर होते है ,विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में होता है। ये हमारे खून को साफ करता है उसके साथ पाचन में भी मदद करता है, स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत ही उत्म होता है ।यू तो परवल से बहुत कुछ बना सकते हम जैसे कि भुजिया , चोखा,पकौड़े ,इसकी मिठाई भी बनाई जाती है जो कि अब मिठाई से अलग होती है।हमारे बिहार में गर्मी वाले शादी में परवल की सब्जी जरूर बनाई जाती है।बहुत ही आसान रेसिपी के साथ लाई हु मै परवल की सब्जी ।आपलोग भी बनाई ओर प्यार से खाए ।इस सब्जी को हम रोटी, पराठा,चावल ,पूरी के साथ खा सकते मुझे पूरी के साथ पसंद है।
#CA2025

परवल की मसालेदार सब्ज़ी

परवल जैसा कि नाम है लौकी की परिवार सेआटाहै ।जैसा कि बच्चे लौकी की सब्जी देख कर मुंह बना लेते वैसे ही परवल के नाम से भी,मगर अगर आप अच्छे से अलग तरह से बनाते है तो लौंग चटकारे ले कर खाएंगे ।परवल में काफी मात्रा में फाइबर होते है ,विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में होता है। ये हमारे खून को साफ करता है उसके साथ पाचन में भी मदद करता है, स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत ही उत्म होता है ।यू तो परवल से बहुत कुछ बना सकते हम जैसे कि भुजिया , चोखा,पकौड़े ,इसकी मिठाई भी बनाई जाती है जो कि अब मिठाई से अलग होती है।हमारे बिहार में गर्मी वाले शादी में परवल की सब्जी जरूर बनाई जाती है।बहुत ही आसान रेसिपी के साथ लाई हु मै परवल की सब्जी ।आपलोग भी बनाई ओर प्यार से खाए ।इस सब्जी को हम रोटी, पराठा,चावल ,पूरी के साथ खा सकते मुझे पूरी के साथ पसंद है।
#CA2025

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 mins
2 सर्विंग
  1. 200ग्राम
  2. 1प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 6लहसुन की कलिया
  5. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  6. 3हरी मिर्च
  7. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  8. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  9. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च
  10. 1 टी स्पूनकश्मीरी मिर्च
  11. नमक स्वाद अनुसार
  12. पानी ग्रेवी के अनुसार
  13. 1/2 टी स्पूनकिचेन किंग
  14. 1/2 टी स्पूनभुना जीरा पाउडर
  15. 1/4 टी स्पूनमेंथी दाने
  16. 1/4 टी स्पूनकसूरी मेथी
  17. 5 टेबल स्पूनसरसों तेल

कुकिंग निर्देश

30 mins
  1. 1

    सबसे पहले हम सभी सब्जियों को धो कर, छील लेंगे और अपने मनपसंद तरीके से काट लेंगे

  2. 2

    कढ़ाई में 3 टेबल स्पून तेल डालेंगे और इसमें कटे हुए परवल डाल कर सुनहरे होने तक भुन लेंगे ।

  3. 3

    जब परवल अच्छे से सुनहरे रंग की हो जाए तो इसे कढ़ाई से निकल लेंगे । फिर इसमें बचे हुए 2 टेबलस्पून तेल डालेंगे।अब इसमें मेथी दाना और हींग का तड़का लगाएंगे ।फिर कटे हुए प्याज़ डाल कर सुनहरे होने तक भुन लेंगे।

  4. 4

    अब हम अदरक, हरी मिर्च,लहसुन,की पेस्ट बना लेंगे और जब प्याज़ सुनहरी हो जाए तो उसमें मिला लेंगे।

  5. 5

    जब ये मसाले अच्छी तरह भुन जाए तब हम इसमें टमाटर की प्युरी डाल कर अच्छे से भूनेंगे जब तक टमाटर की पानी न सुख जाए ।

  6. 6

    अब इसमें हम सभी सूखे मसाले मिला लेंगे।

  7. 7

    सूखे मसाले डालने के बाद हम अच्छी तरह से भूनेंगे धीमी आंच पे ।अगर चिपकने लगे तो थोड़ी पानी डाल देंगे ।

  8. 8

    जब मसाले अच्छी तरह से पक जाए तो हम अंदाज से पानी मिला कर धीमी आंच पे ढक कर 5 मिनट तक पका लेंगे ।

  9. 9

    फिर इसमें भुने हुए परवल डाल देंगे और ढक कर धीमी आंच पर 10 मिनट तक पका लेंगे फिर इसमें गर्म मसाले डाल कर सर्विंग डिश में डाल लेंगे और ऊपर से धनिया सजा के गर्म गर्म रोटी, पराठा, चावल या पूरी के साथ सर्व करेंगे । प्यार से बनाए और प्यार से अपने चेहरे पे प्यारी स्माइल के साथ लुत्फ ले ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
शिखा स्वरूप
पर
मुंबई
मेरा पहला प्यार है खाना बनाना और खा लेना
और पढ़ें

Similar Recipes