लौकी का कोफ़्ता (Lauki ka kofta recipe in Hindi)

Mamta Dwivedi
Mamta Dwivedi @mamta_7971
Lucknow
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/२ घण्टा
5 लोगों के लिए
  1. 1मध्यम आकार की लौकी
  2. 1 कटोरी बेसन
  3. 1 कटोरी तेल
  4. 2बड़े प्याज
  5. 3बड़े टमाटर
  6. 2 इंचअदरक
  7. 4हरी मिर्च
  8. 10कली लहसुन
  9. 1 कटोरी कटी हरी धनिया
  10. 1 टीस्पूनजीरा
  11. 1 चुटकी हींग
  12. 1 टेबल स्पून धनिया पाउडर
  13. 1 टीस्पून हल्दी पाउडर
  14. 1 टीस्पून गरम मसाला
  15. 1 टीस्पून लाल मिर्च
  16. नमक स्वादानुसार
  17. 1टीस्पून जीरा
  18. 1टीस्पून कसूरी मेथी
  19. 2तेजपत्ता
  20. 1/2 कटोरी फ्रेश क्रीम

कुकिंग निर्देश

1/२ घण्टा
  1. 1

    सबसे पहले लौकी को छीलकर अच्छे से धुल लें।फिर कद्दूकस कर लें।प्याज,अदरक, हरी मिर्च का पेस्ट बना लें।टमाटर को पीस लें।

  2. 2

    अब कद्दूकस की हुई लौकी को अच्छे से निचोड़ लें ताकि उसका पानी निकल जाए।अब बेसन में जीरा,लौकी,नमक,हल्दी,धनिया पाउडर,पिसी प्याज,लहसुन अदरक पेस्ट मिलाते हैं।थोड़ा ग्रेवी के लिए बचा लेते हैं।

  3. 3

    अब कोफ़्ता बॉल बना लेते हैं।फिर कड़ाही में तेल गरम करके बॉल को फ्राई करते हैं।

  4. 4

    अब ग्रेवी की तैयारी करते हैं।कड़ाही में तेल गरम करते हैं।तेजपत्ता,हींग डालते हैं, फिर प्याज के पेस्ट को भूनते हैं।फिर लहसुन अदरक मिर्ची का पेस्ट डालकर भूनते हैं।जब पेस्ट भून जाए तब धनिया पाउडर,मिर्च पाउडर,हल्दी,पाउडर,नमक डालकर भूनते हैं।

  5. 5

    जब मसाला तेल छोड़ने लगे तब पिसे टमाटर को डालकर भूनते हैं।फिर 1 1/2गिलास पानी डालकर उबाल आने देते हैं।जब थोड़ा गाढ़ा हो जाये तब कोफ़्ता बॉल्स को डाल देते हैं।5 मिनट के बाद गर्म मसाला डालकर चलाते हैं।फिर कसूरी मेथी और धनिया डालकर गैस बंद कर देते हैं।

  6. 6

    फिर फ्रेश क्रीम से सजाकर गरमागरम चपाती और चावल के साथ कोफ़्ते का आनंद लेते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Dwivedi
Mamta Dwivedi @mamta_7971
पर
Lucknow

कमैंट्स

Similar Recipes