स्पाइसी वेज सूजी ढोकला (Spicy veg suji Dhokla recipe in hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपसूजी
  2. 1/2 कपदही
  3. 1 स्पूनराई
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 स्पूनलाल मिर्च
  6. 2हरी मिर्च
  7. जरुरतअनुसारधनियापत्ती
  8. 1 स्पूनतेल
  9. जरुरतअनुसारपानी
  10. 1/2गाजर कीसी हुई
  11. 1/2टमाटर कटा हुआ
  12. 1प्याज़ बारीक कटा
  13. 1 स्पूनमटर
  14. 1/2 स्पूनबेकिंग सोडा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में सूजी ले दही मिक्स कर बैटर बना ले लाल मिर्च मिक्स कर दे 20मिनट के लिए बैटर को रख दे बाउल को ऑयल से ग्रीस कर दे

  2. 2

    बैटर में सभी सब्जियां मिलांदे नमक और बेकिंग सोडा मिक्स कर बैटर को बाउल में डाले और प्री हीट की हुई कड़ाही में बाउल को रख दे आपका सूजी ढोकला तैयार है तड़का एक स्पून ऑयल कड़ाही में डाले राई तड़क ले लंबी कटी मिर्ची, करी पत्ता भी डाले

  3. 3

    ये तड़का ढोकले के उपर डाले हरा धनिए से गार्निश करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

कमैंट्स

Similar Recipes