रेस्टोरेन्ट स्टाइल कड़ाई पनीर(restaurant style kadai paneer recipe in hindi)

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15

#np2

पनीर का नाम सुनते ही बच्चे हों या बड़े सभी खुश होजाते हैं और हों भी क्यों न, इसके इस्तेमाल से बनाई गई कोई भी रेसिपी चाहे सब्जी ,स्नैक्स या मिठाई सभी बेहतरीन, स्वादिष्ट बनती हैं। पनीर से सब्ज़ियां तो कई तरह से बनाई जा सकती हैं पर मैंने आज रेस्टोरेन्ट स्टाइल में 'कड़ाई पनीर, बनाया है जो खाने मे बहुत स्वादिष्ट है ।आप एक बार इस तरह से बनाकर खाएंगे तो रेस्टोरेन्ट जाना भूल जाएंगे ।आइये बनाना शुरू करे !

रेस्टोरेन्ट स्टाइल कड़ाई पनीर(restaurant style kadai paneer recipe in hindi)

#np2

पनीर का नाम सुनते ही बच्चे हों या बड़े सभी खुश होजाते हैं और हों भी क्यों न, इसके इस्तेमाल से बनाई गई कोई भी रेसिपी चाहे सब्जी ,स्नैक्स या मिठाई सभी बेहतरीन, स्वादिष्ट बनती हैं। पनीर से सब्ज़ियां तो कई तरह से बनाई जा सकती हैं पर मैंने आज रेस्टोरेन्ट स्टाइल में 'कड़ाई पनीर, बनाया है जो खाने मे बहुत स्वादिष्ट है ।आप एक बार इस तरह से बनाकर खाएंगे तो रेस्टोरेन्ट जाना भूल जाएंगे ।आइये बनाना शुरू करे !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपनीर क्यूब
  2. 2बड़े प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 1शिमला मिर्च
  5. 3-4 बड़े चम्मचतेल
  6. 1मुट्ठीभर काजू
  7. 1"अदरक का टुकड़ा
  8. 5-6लहसुन की कलियां
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  12. 2 चम्मचक्रीम या मलाई
  13. 2हरीमिर्च लम्बाई मे कटी हुई
  14. थोड़ा हरा धनिया कटा हुआ
  15. कड़ाई मसाले के लिए
  16. 3 चम्मचसाबुतधनिया,1चम्मच जीरा,1चम्मच सौंफ,3लौंग,दालचीनी स्टीक और
  17. 2-3साबूत कश्मीरी लाल मिर्च,1/2चम्मच काली मिर्च, 2हरीइलायची,

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    कड़ाई पनीर के सभी इनगरेडिएंटस को एक पैन मे ड्राई रोस्ट कर लेंगे ।हमे ज्यादा नही भूनना, सिर्फ इतना कि खुश्बू आने लगे तो गैस बन्द कर देंगे और ठंडा होने पर ग्राइंड कर लेंगे ।

  2. 2

    एक प्याज़ को छील कर स्लाइस कर ले, टमाटर को भी धोकर काट लीजिए, अदरक, लहसुन को छील कर धोकर काट लीजिए ।एक पैन मे 2 बड़े चम्मच तेल गर्म करें, प्याज डालकर 2 मिनिट पकाए, अदरक, लहसुन,टमाटर, काजू और 1/2 चम्मच नमक डालकर 2-3 मिनिट पकाए और आधा कप पानी डालकर मध्यम से धीमी आँच पर टमाटर, काजू के साफ्ट होने तक ढककर पकाए ।

  3. 3

    इस समय हम पनीर के कयूबस कर लेंगे । एक प्याज़ और शिमला मिर्च के चौकोर पीस काट लेंगे । पनीर को 1 बड़े चम्मच तेल में हल्का शैलोफराई कर लेंगे ।

  4. 4

    टमाटर मिश्रण तैयार हो चुका है, इसके थोड़ा सा ठंडा होने पर ब्लैंड कर प्यूरी बना लेंगे ।

  5. 5

    कड़ाही में 2-3 चम्मच तेल गर्म करेंगे ।प्याज डालकर हल्का सा पकाए, शिमला मिर्च डाले 1 मिनिट तक पकाए। धीमी आँच पर ग्राइंड किया हुआ कड़ाई पनीर मसाला डालकर मिलाए और प्यूरी डाल देंगे ।

  6. 6

    आवश्यकतानुसार थोड़ा सा पानी डालेंगे ।1/2 चम्मच हल्दी पाउडर, 1चम्मच लाल मिर्च पाउडर डालकर धीमी आँच पर 3-4 मिनट पकाए ।अब स्वादानुसार नमक और कसूरी मेथी डालकर ढककर 2-3 मिनिट पकायेंगे ।

  7. 7

    2 चम्मच कुकिंग क्रीम या मलाई डाल कर, ढककर 2-3 मिनिट तेल अलग होने तक पकायेंगे ।अब पनीर कयूबस डालकर 2-3 मिनिट पकाए ढकना नहीं है।कटा हरा धनिया और लम्बाई मे कटी हरीमिर्च डालकर 2 मिनिट पकाए और गैस बन्द कर दीजिए ।

  8. 8

    स्वादिष्ट, लज़ीज कड़ाई पनीर तैयार है ।रोटी, परांठे, पूरी,नाॅन किसी के भी साथ सर्व कर सकते हैं।

  9. 9

    आप भी बनाइये, खाइये और खिलाइये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

Similar Recipes