हलीम (haleem recipe in Hindi)

Falak Numa
Falak Numa @cook_falak

#ebook2021
#week3
हम आपके लिए हलीम लेकर आए हैं जो बहुत दी स्वादिष्ट होता है लेकिन मेहनत भी बहुत लगती है और खाने पर मजा दुगना आता है मेहनत का फल मीठा होता है यह कहावत तो हलीम पर सूट करती है

हलीम (haleem recipe in Hindi)

#ebook2021
#week3
हम आपके लिए हलीम लेकर आए हैं जो बहुत दी स्वादिष्ट होता है लेकिन मेहनत भी बहुत लगती है और खाने पर मजा दुगना आता है मेहनत का फल मीठा होता है यह कहावत तो हलीम पर सूट करती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 घंटे
15 लोग
  1. दाल में डालने के लिए सामग्री
  2. 1/2 (1/2 कप)चने की दाल,
  3. 1/2 कप गूरी,आधा घंटा भिगो दें उबालकर रख
  4. 1/2 कपमसूर की दाल
  5. 1/2कप माशं की दाल
  6. 1/2 कपउड़द की दाल
  7. 1/2 कपमूंग की दाल
  8. 1/2 कपखड़ी मसूर की दाल
  9. 1/2 कपचावल
  10. 4-5मीडियम साइज प्याज़ कटी अदरक लहसुन कुटा
  11. 7-8हरी मिर्ची कटी
  12. 4 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 8 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 2 चम्मचजीरा पाउडर
  16. 1 चम्मचसौंफ
  17. आवश्यकतानुसार पानी
  18. गोश्त की सामग्री
  19. 2 किलोगोश्त
  20. 200 ग्रामतेल
  21. 2 चम्मचअदरक
  22. 2 चम्मच लहसुन का पेस्ट
  23. 4 चम्मचधनिया पाउडर
  24. 3 चम्मचहल्दी
  25. 4तेजपत
  26. 1 चम्मचखड़ा जीरा
  27. 5 लौंग
  28. 2 इंचतज की लकड़ी
  29. 4-5कालीमिर्च के दाने
  30. 1/2 चम्मचजावित्री
  31. 3-4काली इलायची
  32. 3 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  33. स्वाद अनुसारनमक
  34. 1 कपछोले चने एक कप सफेद मटर 4 घंटे भिगो दें फिर उबालने
  35. हलीम बघार के लिए
  36. 3मीडियम साइज प्याज़ कटि
  37. 200 ग्रामतेल
  38. हलीम के ऊपर डालकर खाने के लिए सामग्री
  39. 5नींबू
  40. 7-8हरी मिर्ची काटे
  41. 4-5प्याज कटी

कुकिंग निर्देश

2 घंटे
  1. 1

    सबसे पहले चने की दाल,गूरी को गला ले फिर सारी दालें डालकर चावल, डालकर हरी मिर्ची,डालें हल्दी,धनिया, मिर्चा, सौंफ,जीरा, पानी, प्याज कटी,अदरक,लहसुन कद्दूकस किया डाल दे डालकर सिटी लगाले 4 से 5 धीमी आंच में पकाएं

  2. 2

    कुकर खोलकर दालों को मथानी से घोट दे ज्यादा नहीं दूसरे कुकर में छोले चने और मटर को पानी डालकर उबालने चार से पांच सिटी लगा ले

  3. 3

    तीसरे कुकर में तेल डालें तेल हल्का गर्म हो जाए प्याज़ और खड़ा मसाला लाल हो जाए गोश्त डालकर अदरक लहसुन का पेस्ट डालने का पकाएं 5 मिनट

  4. 4

    हल्दी, धनिया, मिर्चा,जीरा पाउडर और नमक 6 मिनट भूने थोड़ा सा पानी डालकर ढक्कन लगाकर 4 सिटी लगा ले

  5. 5

    गोश्त अच्छे से गल जाए गरम मसाला डालकर 5 मिनट धीमी आंच में पकाएं

  6. 6

    दाल,गोश्त,छोले,और मटर,तीनों कुकर,

  7. 7

    गैस पर एक बड़ा भगोना में दो लीटर पानी डाल नमक आवश्यकतानुसार और हल्दी चार पांच चम्मच उबालने के लिए रख दें

  8. 8

    पानी जब उबलने लगे पकी हुई दाले डालने के बाद छोले मटर डालें और अच्छे से मिला ले

  9. 9

    गोश्त डालें 10 मिनट पकाएं और हाथों की सहायता से चलाते रहें एक प्याली हरी धनिया डालें

  10. 10

    एक कढ़ाई में तेल डालें गर्म हो जाएगा प्याज़ डालें प्याज़ की लाल हो जाए हलीम के ऊपर डाल दें

  11. 11

    हलीम तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Falak Numa
Falak Numa @cook_falak
पर

Similar Recipes