बेसन मसाला मठरी (besan masala mathri recipe in Hindi)

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

#du2021
मठरी सभी को पसन्द आती है चाय के साथ खाने मे बहुत अच्छी लगती है। बेसन मसाला मठरी मे कई सारे मसालो का फ्लेवर आता है, और यह बहुत स्वादिष्ट भी लगती है।

बेसन मसाला मठरी (besan masala mathri recipe in Hindi)

#du2021
मठरी सभी को पसन्द आती है चाय के साथ खाने मे बहुत अच्छी लगती है। बेसन मसाला मठरी मे कई सारे मसालो का फ्लेवर आता है, और यह बहुत स्वादिष्ट भी लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
  1. 1 कपमैदा :
  2. 1/4 चम्मचनमक :
  3. 1/4 चम्मच अजवाइन :
  4. 1 कपबेसन :
  5. 1/2 चम्मचनमक :
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 चम्मचसौंफ दरदरी पिसी हुई :
  8. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर :
  9. 1/4 चम्मच गरम मसाला पाउडर
  10. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी :
  11. आवश्यकतानुसारतेल : तलने के लिए
  12. 1/4 चम्मचहींग :

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    एक बाउल मे मैदा, नमक और अजवाइन ले। 2 टेबल स्पून मोयन डालकर कर अच्छी तरह मिक्स कर ले। फिर थोडा थोडा पानी डालते हुए एक सख्त आटा गूंथ ले।

  2. 2

    अब एक दूसरे बाउल मे बेसन ले उसमे नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, कसूरी मेथी, गर्म मसाला, सौंफ डालकर कर मिला ले। अब पानी मिलाते हुए सख्त आटा लगा ले।

  3. 3

    मैदा के आटे की लोई बना ले और इसी तरह बेसन के आटे की भी लोई बना ले। अब बारी बारी से दोनो लोई को गोल आकार मे बेल ले।

  4. 4

    अब मैदा वाली रोटी के ऊपर बेसन वाली रोटी रख कर बेल ले। अब रोल बना ले। चाकू की सहायता से छोटे छोटे टुकडे मे काट लिजिए। अब हाथ से एक एक टुकडे को दबा दीजिए।

  5. 5

    इस तरह सभी लोगो से रोल बना ले और काट के मठरी बना ले। एक कढाई मे तेल गर्म करे। मठरीयो को गोल्डन ब्राउन होने तक तल ले।

  6. 6

    इस तरह सभी मठरीया बना ले। चाय के साथ आनन्द ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes