गोभी मुसल्लम(gobhi musallam recipe in hindi)

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

#hn
#week3

गोभी मुसल्लम ऊतरी भारत की बहुत ही प्रसिद्ध सब्जी है जो पार्टी वगैरह मे बनाई जाती है। मुसल्लम एक मुगल शब्द है और यह डिश साबुत गोभी से बनाई जाती है। बहुत ही स्वादिष्ट सब्जी बनती है। इस के लिए गोभी अच्छे फूल वाली होनी चाहिए।

गोभी मुसल्लम(gobhi musallam recipe in hindi)

#hn
#week3

गोभी मुसल्लम ऊतरी भारत की बहुत ही प्रसिद्ध सब्जी है जो पार्टी वगैरह मे बनाई जाती है। मुसल्लम एक मुगल शब्द है और यह डिश साबुत गोभी से बनाई जाती है। बहुत ही स्वादिष्ट सब्जी बनती है। इस के लिए गोभी अच्छे फूल वाली होनी चाहिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोग
  1. 1फूलगोभी मीडियम :
  2. नमक : 1/4 टी-स्पून
  3. हल्दी : 1/4 टी-स्पून
  4. 2टमाटर :
  5. अदरक कटी हुई : 1 टी-स्पून
  6. 1हरी मिर्च :
  7. 1प्याज :
  8. लहसुन : 7-8 कलिया
  9. काजू : 1 टी-स्पून
  10. मस्क मेलन सीड : 1 टी-स्पून
  11. 1 टेबल स्पूनतेल :
  12. जीरा : 1 टी-स्पून
  13. हींग : 1/4 टी-स्पून
  14. नमक : 1/4 टी-स्पून
  15. लाल मिर्च पाउडर : 1/2 टी-स्पून
  16. हल्दी पाउडर : 1/4 टी-स्पून
  17. धनिया पाउडर : 1 टी-स्पून
  18. गर्म मसाला पाउडर : 1/2 टी-स्पून
  19. हरा धनिया : गारनीश के लिए

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    गोभी को धो ले। अब एक बर्तन मे पानी उबलने रखे। इसमे हल्दी और नमक डाल दे। अब उबलते पानी मे गोभी डाल दे। 5-10 मिनट के लिए उबाल ले।

  2. 2

    अब लहसुन, अदरक और मिर्च का पेस्ट बना ले। एक पैन मे तेल गर्म करे। इसमे जीरा और हींग डालकर तडका ले।

  3. 3

    अब इसमे लहसुन अदरक मिर्च का पेस्ट डालकर भून ले। इधर प्याज़ को काटकर इसका पेस्ट बना ले।

  4. 4

    अब प्याज़ का पेस्ट डालकर भून ले। टमाटर की पयूरी बना ले। जब लहसुन, अदरक, प्याज का पेस्ट भून जाए तब टोमेटो प्यूरी मिला कर चलाते रहे।

  5. 5

    काजू और मस्क मेलन सीड का पेस्ट बना ले और ग्रेवी मे डाल दे।

  6. 6

    अब इसमे नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गर्म मसाला पाउडर डालकर मिक्स कर दे।उधर जब गोभी उबल जाए तो उसको पानी से निकाल कर प्लेट मे रख ले।

  7. 7

    अब उबलती हुई ग्रेवी मे गोभी रख दे। गोभी के ऊपर भी ग्रेवी डाल दे। पैन को 5-10 मिनट के लिए ढक दे। ताकि सारे मसाले अच्छी तरह आपस मे मिल जाए।

  8. 8

    लिजिए तैयार है गोभी मुसल्लम। यह सब्जी न ज्यादा सूखी होती है और न ही ज्यादा ग्रेवी वाली। परांठे, नान आदि के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes